सड़क हादसे में सिंदरी के युवक की मौत
दुमका में आइटीआइ के पास चलाता था होटल करहरबिल के समीप देर रात हुआ हादसा दुमका : दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत करहरबिल मुहल्ला के समीप रविवार की देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गयी. युवक विजय कुमर टुडू धनबाद जिला अंतर्गत सिंदरी के लोहार बस्ती का रहनेवाला […]
दुमका में आइटीआइ के पास चलाता था होटल
करहरबिल के समीप देर रात हुआ हादसा
दुमका : दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत करहरबिल मुहल्ला के समीप रविवार की देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गयी. युवक विजय कुमर टुडू धनबाद जिला अंतर्गत सिंदरी के लोहार बस्ती का रहनेवाला था. वह वर्तमान में केंद्रीय कारा के समीप परिवार के साथ किराये के मकान में रहता था. आइटीआइ के समीप विजय कुमार टुडू होटल किया करता था. रविवार की देर रात अन्य दिनों की तरह वह होटल बंद करके अपना घर जा रहा था.
लौटने के क्रम में करहरबिल मुहल्ला में सड़क के किनारे रखे बालू व गिट्टी पर बाइक का पहिया चढ़ जाने से संतुलन खोकर गिरकर बेहोश हो गया. पीसीआर वाहन में गश्ती पर निकले पुलिसकर्मियों की नजर पड़ी तो आनन-फानन में घायल को सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी सदर अस्पताल पहुंचे. मृतक डॉ नारायण हांसदा का बहनोई था.