शौचालय व आवास की स्थिति की ली जानकारी
एनएसएस स्वयंसेवकों ने पाथरा व रानीश्वर में किया सर्वेक्षण रैली निकाल स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक रानीश्वर : मयुराक्षी ग्रामीण डिग्री कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई एक व दो के स्वयंसेवकों ने पाथरा गांव के मोची टोला व रानीश्वर गांव के बागती टोले में मंगलवार को सर्वेक्षण किया. सर्वे के पहले […]
एनएसएस स्वयंसेवकों ने पाथरा व रानीश्वर में किया सर्वेक्षण
रैली निकाल स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक
रानीश्वर : मयुराक्षी ग्रामीण डिग्री कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई एक व दो के स्वयंसेवकों ने पाथरा गांव के मोची टोला व रानीश्वर गांव के बागती टोले में मंगलवार को सर्वेक्षण किया. सर्वे के पहले स्वयंसेवकों ने काॅलेज परिसर से जगारुकता रैली निकाली. रैली को प्राचार्य डॉ अब्दुल रईस खान ने रवाना किया. इकाई एक के समन्वयक प्रो गजेंद्र कुमार सिंह व दो के समन्वयक प्रो स्वर्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने गांवों में घर-घर पहुंच कर ग्रामीणों से उनके रहने के लिए आवास की स्थिति, शौचालय, शौचालय की उपयोगिता आदि को लेकर सर्वे किया. गांव में स्वच्छता के बारे में ग्रामीणों को जागरूक भी किया. पेयजल की उपलब्धता की भी जानकारी जुटायी. 31 दिसंबर को समापन होनेवाले इस शिविर में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
स्वयंसेवकों को दी बैंकिंग लेनदेन की जानकारी : मसलिया. सांसद आदर्श पंचायत रांगा के झिलुवा गांव में मंगलवार को एनएसएस के स्वयंसेवकों को बैंक खाते में लेन-देन करने के बारे में शाखा प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने जानकारी दी है़ मसलिया शाखा प्रबंधक श्री सिंह ने बच्चों को बताया कि डिजिटल इंडिया के युग में सभी लोगों को बैंक में खाता होना अनिवार्य है़ प्रत्येक खाताधारी को आधार कार्ड व पैन कार्ड को बैंक खाता के साथ जोड़कर एटीएम कार्ड बना लेने, स्कूली बच्चों को पढ़ाई करने के लिए बैंक से ऋण लेने की प्रक्रिया को बताये, साल में कम से कम चार बार लेन-देन कर खाता को चालू रखने आदि के बारे में बताया गया़ वहीं प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इसके पूर्व झिलुवा गांव में रैली निकालकर ग्रामीणों को साफ-साफाई रखने, नशा से दूर रहने, पौधारोपण कर पर्यावरण को संतुलित रखने के नारे लगाकर जागरूक किया. मौके पर प्लस टू उच्च विद्यालय के सहायक शिक्षक सह एनएसएस कार्यक्रम प्रबंधक संतोष चौधरी प्रियंका, रमेश, पुष्पा, महादेव, राजेश, कोयल, प्रिया, चिरंजीत, रविलाल, ज्योति, सुमन, रीया, मीनू, सुरेश, विष्णु थे.