बंगाल से आ रहे 66 बालू लदे ट्रक दुमका में जब्त
रानीश्वर/दुमका : दुमका जिले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 66 ट्रकों को जब्त किया है, जिनमें या तो बिना चालान के अथवा ओवरलोड बालू ले जाये जा रहे थे. जानकारी के अनुसार रानीश्वर थाना क्षेत्र में 21, मसानजोर थाना क्षेत्र में 39 तथा दुमका मुफस्सिल थाना में 6 ट्रकों को जब्त किया गया है. […]
रानीश्वर/दुमका : दुमका जिले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 66 ट्रकों को जब्त किया है, जिनमें या तो बिना चालान के अथवा ओवरलोड बालू ले जाये जा रहे थे. जानकारी के अनुसार रानीश्वर थाना क्षेत्र में 21, मसानजोर थाना क्षेत्र में 39 तथा दुमका मुफस्सिल थाना में 6 ट्रकों को जब्त किया गया है. देर शाम तक इन ट्रकों पर कार्रवाई करने की तैयारी चल रही थी. बुधवार देर शाम से पुलिस ने टीम गठित कर बंगाल की सीमा से बालू के चल रहे कारोबार पर इतनी बड़ी कार्रवाई की है.