शहर के सभी घरों को मिलेंगे दो-दो डस्टबिन
दुमका : नगर परिसद ने शहरी क्षेत्र के सभी घरों में निःशुल्क दो-दो डस्टबिन दिया जायेगा. इसमें एक नीला व दूसरा हरे रंग का होगा. नीले डस्टबिन में सूखा कचरा तथा हरे डस्टबिन में गीला कचरा डाला जायेगा. प्लास्टिक, कांच, पन्नी आदि कचरा नीले कूड़ादान में, जबकि भोजन, सब्जी, फल के छिलके हरे कूड़ेदान में […]
दुमका : नगर परिसद ने शहरी क्षेत्र के सभी घरों में निःशुल्क दो-दो डस्टबिन दिया जायेगा. इसमें एक नीला व दूसरा हरे रंग का होगा. नीले डस्टबिन में सूखा कचरा तथा हरे डस्टबिन में गीला कचरा डाला जायेगा. प्लास्टिक, कांच, पन्नी आदि कचरा नीले कूड़ादान में, जबकि भोजन, सब्जी, फल के छिलके हरे कूड़ेदान में डाले जायेंगे.
इससे उपलब्ध स्त्रोत पर ही कूड़े को पृथक करने का प्रयास किया जा सकेगा. कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार चौधरी ने बताया कि घरों से कूड़ा उठाव के लिए प्रत्येक दिन एक रुपये के हिसाब से एक माह का 30 रुपये दर निर्धारित की गयी है. डस्टबीन के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए जिन घरों में डस्टबीन का इस्तेमाल किया जायेगा, उनसे एक माह का उठाव शुल्क नहीं लिया जायेगा.