ऑटो की ठोकर से स्कूटी पलटी, चालक जख्मी

दुमका : शहर के सिदो कान्हू चौक के समीप ऑटो के धक्के से स्कूटी सवार युवक जख्मी हो गया. घायल को स्थानीय लोगों की सहायता से सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार कराने बाद घर चला गया. घायल मंगल चालक शहर के गांधीनगर मुहल्ला का रहने वाला है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगल स्कूटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 5:50 AM

दुमका : शहर के सिदो कान्हू चौक के समीप ऑटो के धक्के से स्कूटी सवार युवक जख्मी हो गया. घायल को स्थानीय लोगों की सहायता से सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार कराने बाद घर चला गया. घायल मंगल चालक शहर के गांधीनगर मुहल्ला का रहने वाला है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगल स्कूटी लेकर सिदो कान्हू चौक की ओर से गुजर रहा था. चालक ने ऑटो पीछे बढ़ा देने के कारण ठोकर लगने से स्कूटी पलट गयी. इससे मंगल जख्मी हो गया.

हेलमेट पहने होते तो बच जाती जान
प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान चलाये जाने के बाद भी लोग जागरूक नहीं हो पा रहे हैं. सरैयाहाट की बाइक दुर्घटना में चालक द्वारा हेलमेट नहीं लगाने के कारण सिर में गंभीर चोट लगी थी. नतीजा एक की मौत मौके पर ही हो गयी. दूसरा घायल युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. सरैयाहाट थाना के एएसआइ विजय कुमार दूबे ने बताया कि बार-बार चेिकंग अभियान चलाने का भी असर बाइक चालकों पर नहीं पड़ रहा है. लोग न तो रफ्तार पर ही अंकुश लगा रहे हैं. न ही सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर रहे हैं. चेकिंग के दौरान कई बार हिदायत दी जाती है. पर लोग खुद जागरूक नहीं हो पाते हैं.

Next Article

Exit mobile version