profilePicture

जेल जायेंगे, नहीं बनने देंगे ओवरब्रिज

आशियाना बचाओ संघर्ष समिति के आंदोलन का किया समर्थनप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 5:33 AM

आशियाना बचाओ संघर्ष समिति के आंदोलन का किया समर्थन

कांग्रेस, राजद, झामुमो, आजसू व झाविमो के नेताओं ने किया विरोध
एसडीओ को सौंपा ज्ञापन
मधुपुर : मधुपुर में ओवरब्रिज निर्माण के विरोध के बहाने विपक्ष एक मंच पर आ गया है. बुधवार को आशियाना बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में डालमिया कूप के निकट एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया. इसमें कांग्रेस, झामुमो, झाविमो, आजसू व राजद के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. इस अवसर पर आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि फ्लाइओवर के निर्माण से 146 परिवार उजड़ जायेंगे. यह सांसद की हठ धर्मिता है.
फ्लाइ ओवर बने, लेकिन इसकी दिशा बदल कर. एनएच भी शहर से हो कर नहीं ले जाने देंगे. इसके लिए बाइपास बने. उन्होंने कहा कि नगर पर्षद के एनओसी के बगैर कैसे काम शुरू हुआ. इसको लेकर कानूनी लड़ाई भी लड़नी चाहिए. उन्होंने कहा कि सांसद कहते है कि विरोध करने वाले जेल जायेंगे तो हम बताना चाहते है कि जेल का शिलान्यास हम ही लोगों ने किया था और अब आप में ताकत है तो हमें जेल ले चलें. इसका उद्घाटन भी कर देंगे.
झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि मधुपुर बाजार का सबसे महत्वपूर्ण स्थल गांधी चौक है. फ्लाइ ओवर बना कर उसे भी बर्बाद करने में कुछ लोग लगे हुए है. कहा कि हमलोग संघर्ष करेंगे और किसी भी कीमत पर यहां फ्लाइ ओवर बनने नहीं देंगे. एनएच के लिए भी बाइपास बने. उन्होंने कहा कि 16 जनवरी को मधुपुर में आयोजित महोत्सव में भी वे लोग मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध करें. कार्यक्रम की अध्यक्षता काशी मोदी ने की. मंच संचालन आदिल रसीद ने किया.
झाविमो के केंद्रीय महासचिव सह विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि वे विकास के विरोधी नहीं है, बल्कि विस्थापन का विरोध करते हैं. कहा कि आंदोलन में हम जेल जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि एनएच का श्रेय आज सांसद ले रहे है, लेकिन यह पूर्ववर्ती यूपीए सरकार का निर्णय था कि सभी आरइओ सड़कें पीडब्ल्यूडी में जायेंगी और पथ निर्माण विभाग की सड़क को एनएच बनाया जायेगा. धरना प्रदर्शन के बाद सभी अनुमंडल कार्यालय गये और मांगों के संबंध में एक ज्ञापन एसडीओ एनके लाल को सौंपा.
सभा को कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुन्नम संजय, पूर्व नप अध्यक्ष फैयाज कैसर, झाविमो के केंद्रीय प्रवक्ता अशोक वर्मा, सहीम खान, ध्रुव प्रसाद साह, आबु तालिब अंसारी, जियाउल हक, वार्ड पार्षद शबाना परवीन, अमेरिका यादव, अल्ताफ हुसैन आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर श्याम, जिप सदस्य दिनेश्वर किस्कू, प्रकाश मंडल, मो आरिफ, मो मुख्तार, फैयाज अहमद आदि दर्जनों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version