कर्मी समय पर पहुंचें स्वास्थ्य केंद्र, वरना कार्रवाई

बासुकिनाथ : बीड़ी अस्पताल जरमुंडी में वुधवार को बीडीओ राजेश डुंगडुंग की अध्यक्षता में प्रखंड स्वास्थ्यकर्मियों की बैठक हुई. प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डाॅ विजयकांत तिवारी की उपस्थिति में बीडीओ ने प्रखंड चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा की. कहा सरकार सभी तरह की स्वास्थ्य योजनाओं का संचालन सही तरीके से हो. सरकार द्वारा उपलब्ध संसाधनों में मरीजों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 5:43 AM

बासुकिनाथ : बीड़ी अस्पताल जरमुंडी में वुधवार को बीडीओ राजेश डुंगडुंग की अध्यक्षता में प्रखंड स्वास्थ्यकर्मियों की बैठक हुई. प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डाॅ विजयकांत तिवारी की उपस्थिति में बीडीओ ने प्रखंड चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा की. कहा सरकार सभी तरह की स्वास्थ्य योजनाओं का संचालन सही तरीके से हो. सरकार द्वारा उपलब्ध संसाधनों में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य कर्मियों पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी नियमित रूप से समय पर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.

नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, स्वास्थ्य शिविर, कृमि मुक्ति दिवस, स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आंगनवाड़ी केंद्रों में होनेवाले स्वास्थ्य गतिविधियों की समीक्षा की. रिपोर्ट का अवलोकन किया. कालाजार उन्मूलन अभियान की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की. प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डा विजयकांत तिवारी ने बताया कि बीते वर्ष कालाजार उन्मूलन अभियान के तहत 19 कालाजार के मरीजों की पहचान की गयी है. मौके पर चिकित्सा प्रभारी डा विजयकांत तिवारी, डा मंजु कुमारी, सीडीपीओ उषारानी हेम्ब्रम, शिक्षा विभाग के बीपीओ आलोकित कुमार, सुलेमान हांसदा, वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन के मॉनीटर रंजू कुमारी, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक आनंद सिंह, मुकेश कुमार, बाल गोविंद पासवान, अभिमन्यु सिंह, बीपीएम आनंद कुमार झा, बीएएम प्रदीप घोष, सहित सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों केे एएनएम, बीएचडब्लू, एनपीडब्लू आदि उपस्थित थे.

32,717 बच्चों को पोलियो ड्राॅप पिलाने का लक्ष्य
प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डाॅ विजयकांत तिवारी ने बताया कि 28 जनवरी को राष्ट्रीय पोलियो दिवस के रूप में मनाया जायेगा. पोलियो मुक्त प्रखंड बनाने के लिए ब्लॉक टास्क फोर्स को आवश्यक निर्देश दिया. प्रखंड क्षेत्र के सभी 186 बूथों पर आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा बच्चों को खीर खिला कर पोलियो दवा पिलायी जायेगी. चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि वर्ष 2018 में 32,717 बच्चों को पोलियो ड्राॅप पिलाये जाने का लक्ष्य रखा है. लक्ष्य पाने के लिए 371 वेक्सीनेटर, 36 सुपरवाइजर एवं 9 मॉनिटर की प्रतिनियुक्ति कर उसे आवश्यक निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version