रेप के आरोप से मुकर गयी महिला
दुमका कोर्ट : खुद की इज्जत लूट जाने की बात कहनेवाली एक महिला चंद दिन में ही अपने बयान से पलट गयी. सरैयाहाट थाना पुलिस जब उसे लेकर उसका बयान दर्ज कराने दुमका के व्यवहार न्यायालय में न्यायिक दंडाधिकारी मनीष मिश्रा की अदालत में पेश किया, तो महिला ने कहा कि जो बयान दर्ज किया […]
दुमका कोर्ट : खुद की इज्जत लूट जाने की बात कहनेवाली एक महिला चंद दिन में ही अपने बयान से पलट गयी. सरैयाहाट थाना पुलिस जब उसे लेकर उसका बयान दर्ज कराने दुमका के व्यवहार न्यायालय में न्यायिक दंडाधिकारी मनीष मिश्रा की अदालत में पेश किया, तो महिला ने कहा कि जो बयान दर्ज किया गया गया है, वैसी कोई घटना उसके साथ नहीं हुई थी. जमीन विवाद था. इसलिए गांव वालों के कहने पर उसने मामला दर्ज कराया था. महिला ने जो केस दर्ज कराया था,
उसमें उसने कहा था कि उसके पति चेन्नई में काम करते हैं. उसका ससुराल कुरुवा सरैयाहाट है. वह अपने नैहर तालझारी में थी और पति द्वारा ननद के खाते में भेजे गये 5000 रुपये लाने के लिए गयी थी. पैसा लेने के लिए कुरुवा गांव के लिए पांच बजे सुबह निकली और सात बजे के करीब पिरड़ा बांध के पास पहुंची, जहां एक लड़के ने उसे खींच कर बांध के नीचे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. आरोप था कि लड़के ने उसे धमकाया था कि अगर किसी को बताओगी तब जान से मार देंगे. उसकी शिकायत पर पुलिस ने उक्त लड़के को नामजद आरोपी बना दिया था.