कॉरपोरेट हित की नीतियां कर रही देश को तबाह

मोमेंटम झारखंड के नाम पर आदिवासियों की जमीन लूटने का भी लगाया आरोप कहा : गलत नीतियों के कारण महंगाई से मजदूर व किसान दोनों हैं परेशान सिदो-कान्हू के गौरव को वापस लाने के लिए नेता नहीं नीति की है जरूरत : प्रकाश दुमका : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का दो दिवसीय 10 वां जिला सम्मेलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 5:46 AM

मोमेंटम झारखंड के नाम पर आदिवासियों की जमीन लूटने का भी लगाया आरोप

कहा : गलत नीतियों के कारण महंगाई से मजदूर व किसान दोनों हैं परेशान
सिदो-कान्हू के गौरव को वापस लाने के लिए नेता नहीं नीति की है जरूरत : प्रकाश
दुमका : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का दो दिवसीय 10 वां जिला सम्मेलन बुधवार को सहकारिता कार्यालय के सामने शुरू हुआ. सम्मेलन की शुरुआत पार्टी के ध्वज का झंडोत्तोलन कर तथा रैली निकाल कर की गयी. रैली खुंटाबांध विवाह भवन से कचहरी परिसर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी, जिसे राज्य सचिव मंडल के सदस्य मो इकबाल ने मुख्य रूप से संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कमरतोड़ महंगाई से जूझ रही देश की गरीब जनता पर वर्तमान में भारी संकट पैदा हो गये हैं. मोदी सरकार की कॉरपोरेट परस्त नीतियों ने एक ओर मजदूरों को तबाह कर दिया है, तो दूसरी ओर किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहे हैं.
मो इकबाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नक्शे कदम पर चल कर राज्य की रघुवर दास सरकार न्यू झारखंड के नाम पर यहां के रैयतों, किसानों, आदिवासियों के कृषि योग्य जमीन की लूट के लिए मोमेंटम झारखंड का भ्रामक प्रचार कर रही है. दूसरी ओर जनता के प्रतिरोध को कमजोर करने के लिए सांप्रदायिक उन्माद और उत्पात की काली ताकतों को संरक्षण देकर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की साजिश रच रही है. सभा को संबोधित करते हुए राज्य सचिव मंडल के ही सदस्य प्रकाश विप्लव ने सिदो कान्हू की इस धरती के पुराने गौरव को वापस लाने के लिए नेता नहीं, नीतियों के आधार पर जनपक्षीय वैकल्पिक नीतियों को लागू करने के लिए वामपक्ष को मजबूत करने का आह्वान किया. सभा को जिला सचिव एहतेशाम अहमद, गजेंद्र कुमार, अखिलेश झा, देवीसिंह पहाड़िया आदि ने भी संबोधित किया. देर शाम सम्मेलन का प्रतिनिधि सत्र शुरु हुआ, जो गुरुवार तक चलेगा.

Next Article

Exit mobile version