महिला के हाथ होगी अध्यक्ष की कमान
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्णय से महिला प्रत्याशियों में खुशी नपं के 17 बूथों पर हैं 11, 109 मतदाता बासुकिनाथ : झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने अध्यक्ष पद के लिए नप बासुकिनाथ को अनारक्षित महिला पद के लिए आरक्षित कर दिया है. इसकी घोषणा के साथ ही नप अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने वाले […]
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्णय से महिला प्रत्याशियों में खुशी
नपं के 17 बूथों पर हैं 11, 109 मतदाता
बासुकिनाथ : झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने अध्यक्ष पद के लिए नप बासुकिनाथ को अनारक्षित महिला पद के लिए आरक्षित कर दिया है. इसकी घोषणा के साथ ही नप अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने वाले संभावित पुरुष प्रत्याशी में मायूसी छा गयी है. नपं बासुकिनाथ में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं 12 वार्ड पार्षद का चुनाव होना है. इस बार दलीय आधार पर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव होगा. आरक्षण की स्थिति की घोषणा के साथ ही अध्यक्ष पद के संभावित पुरुष प्रत्याशी अपने राजनीतिक कैरियर को लेकर चिंंतित हो गये हैं. वहीं महिला पद के प्रत्याशियों में उत्साह देखा गया. नप बासुकिनाथ में नये पांच मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सभी 12 वार्डों में कुल 17 बुथों पर कुल 11,109 महिला पुरुष मतदाता अपने वोट डालेंगे.
वार्ड सं. मतदान केंद्र वोटरों की संख्या
01 मवि बालक जरमुंडी उ भाग 612
कमवि बालक जरमुंडी 558
02 राजस्व कचहरी, जरमुंडी 620
03 मवि हथनंगा 906
04 रामवि बासुकिनाथ पू.भाग 560
करामवि बासुकिनाथ प.भाग 612
05 सीडीपीओ कार्यालय, जरमुंडी 991
06 प्रा.वि. मदनपुर 498
सामुदायिक भवन, नवाडीह 329
07 बंगला प्रा. वि. जरमुंडी उ. भाग 636
बंगला प्रा.वि. जरमुंडी प. भाग 487
08 उमवि डुमरिया-2 , अंबा 538
कउप्रावि नवाडीह, खुटहरिया 496
09 उप्रावि खुर्द बेलगुमा 566
10 नप कार्यालय, बासुकिनाथ 693
11 उमवि बेलगुमा उ.भाग 515
कउमवि बेलगुमा द. भाग 580
12 उमवि सरडीहा 912