पारा शिक्षक को दी पांच हजार की मदद

बासुकिनाथ : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के महासचिव विक्रांत ज्योति के नेतृत्व में दर्जनों पारा शिक्षक नक्सली ब्लास्ट में गंभीर रूप से घायल पारा शिक्षक के परिजनों से मिले और उनका हाल जाना. इस दौरान संघ की ओर से तत्काल पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गयी. जिलाध्यक्ष ब्रजमोहन यादव ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2014 5:55 AM

बासुकिनाथ : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के महासचिव विक्रांत ज्योति के नेतृत्व में दर्जनों पारा शिक्षक नक्सली ब्लास्ट में गंभीर रूप से घायल पारा शिक्षक के परिजनों से मिले और उनका हाल जाना. इस दौरान संघ की ओर से तत्काल पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गयी. जिलाध्यक्ष ब्रजमोहन यादव ने कहा कि जिला प्रशासन से उन्हें उचित इलाज व सहायता राशि दिलाने तक संघ द्वारा आंदोलन किया जायेगा.

इसके बाद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजकुमार ठाकुर रंजन से मिलकर मानदेय भुगतान का आग्रह किया. मौके पर जिला सचिव अनिल कुमार, मंगन प्रसाद राव, संगठन सचिव देवेश कुमार, जिला प्रतिनिधि मोहन यादव, कन्हैया प्रसाद, सुप्रियो कुमार, कामदेव यादव, राजेंद्र मांझी, उज्‍जवल कुमार साह, रूपेश कुमार, पप्पू यादव, नवेंदु सेन, संतलाल टुडू, धीरेंद्र कुमार राव, संजीव कुमार यादव आदि थे.

Next Article

Exit mobile version