जामा में हुई अलाव की व्यवस्था
जामा : जामा के कैरावनी चौक में भीषण ठंड को मद्देनजर बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह ने अलाव की व्यवस्था करायी है. प्रखंड के दूसरे चौक-चौराहों में भी अलाव जलाये जा रहे हैं. ताकि ठंड से किसी की जान न जाये. उन्होंने चिकनिया व लकरजोरिया मोड़ में भी अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण किया. मौके […]
जामा : जामा के कैरावनी चौक में भीषण ठंड को मद्देनजर बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह ने अलाव की व्यवस्था करायी है. प्रखंड के दूसरे चौक-चौराहों में भी अलाव जलाये जा रहे हैं. ताकि ठंड से किसी की जान न जाये. उन्होंने चिकनिया व लकरजोरिया मोड़ में भी अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण किया. मौके पर पूर्व मुखिया कृष्णा सोरेन, वार्ड सदस्य जनार्धन यादव, जनसेवक आनंद कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
छह दिनों का पूर्वानुमान
तिथि न्यूनतम अधिकतम
09 जनवरी 6.0 21.0
10 जनवरी 6.0 21.0
11 जनवरी 6.0 21.0
12 जनवरी 7.0 21.0
13 जनवरी 8.0 21.0
14 जनवरी 8.0 22.0
मारवाड़ी युवा मंच ने 350 लोगों के बीच कंबल बांटा
कड़ाके की ठंड को देखते हुए मारवाड़ी युवा मंच की दुमका शाखा ने अध्यक्ष विजय वर्मा के नेतृत्व में तंगहाली का जीवन व्यतीत कर रहे गरीब-आदिवासियों के बीच कंबल का वितरण किया. केंद्रपानी, मोतीपुर व बनकाठी में मंच सदस्यों ने 350 लोगों के बीच कंबल वितरित किये गये. छोटे बच्चों, दिव्यांगों के लिए ऊनी वस्त्र का भी वितरण किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के सचिव सुनील घीड़िया, कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य गोपाल झुनझुनवाला, प्रांतीय एवं शाखा सदस्य प्रेम बजाज, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश शर्मा, नितेश अग्रवाल, प्रकाश सुल्तानियां, राकेश भुवानियां, संदीप पटवारी, राकेश अग्रवाल आदि मौजूद थे. मंच के मीडिया प्रभारी राजकुमार वर्मा ने बताया कि मंच निरंतर ऐसे कार्यक्रम जरी रखेगा.