19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा लुढ़क कर 4.5 पर पहुंचा

सर्दी का सितम. पछिया हवा से बढ़ी परेशानी, ठंड से राहत नहीं कोहरे से थम गयी वाहनों की रफ्तार, सड़क दुर्घटना में इजाफा दुमका : उपराजधानी दुमका और आसपास के इलाके में इन दिनों कड़ाके की ठंडी पड़ रही है. ठंड की वजह से सुबह लोग 8-9 बजे के बाद ही सड़क पर निकल रहे […]

सर्दी का सितम. पछिया हवा से बढ़ी परेशानी, ठंड से राहत नहीं

कोहरे से थम गयी वाहनों की रफ्तार, सड़क दुर्घटना में इजाफा
दुमका : उपराजधानी दुमका और आसपास के इलाके में इन दिनों कड़ाके की ठंडी पड़ रही है. ठंड की वजह से सुबह लोग 8-9 बजे के बाद ही सड़क पर निकल रहे हैं. गुरुवार को तो सुबह के 10 बजे तक घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से गाड़ियों की रफ्तार भी बेहद धीमी रही. सड़क पर सुबह के वक्त बड़े वाहन तो कम ही चल रहे, दुपहिया वाहन चलाने वाले भी ठंड में वाहन चलाने और घर से निकलने में परहेज कर रहे हैं. ठंड बढ़ने से सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गो और बच्चों को हो रही है. चिकित्सकों ने सलाह दी है कि शीतलहर से बचकर रहें. इसके लिए पूरे शरीर को ढंककर रखें. हृदय रोगी, रक्तचाप के मरीज विशेष सावधानी बरतें.
बच्चों की सेहत पर भी विशेष ध्यान रखें. ठंड से बचायें.
देर से उड़ पाया राज्यपाल का हेलीकाॅप्टर : घने कोहरे की वजह से राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू भी दुमका से देर से राजमहल के लिए प्रस्थान कर सकीं. मौसम साफ नहीं रहने की वजह से तकरीबन एक घंटे देर से राज्यपाल राजमहल रवाना हुई. राजमहल में भी कोहरा रहने की वजह से भी हेलीकाॅप्टर की रवानगी को लेकर संशय था. फिर जब धूप खिलने व कोहरा छंटने की सूचना मिली, तब राजभवन दुमका से राज्यपाल एयरपोर्ट प्रस्थान कीं.
तिथि अधिकतम न्यूनतम
5 जनवरी 21.3 5.2
6 जनवरी 20.7 4.7
7 जनवरी 21.5 4.9
8 जनवरी 20.5 4.5
9 जनवरी 21.2 4.3
10 जनवरी 21.5 4.3
11 जनवरी 20.5 4.5

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें