300 रुपये में करें आसमान की सैर

एंजॉय फ्लाइंग. दुमका हवाई अड्डे में ग्लाइडर से उड़ान के लिए दर निर्धारित दुमका : उपराजधानी दुमका के लोग भी बेहद कम कीमत पर हवाई उड़ान का मजा ले पायेंगे. इसके लिए उन्हें 300, 800 व 2000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. ग्लाइडर उड़ान के लिए दुमका हवाई अड्डे में ग्लाइडिंग उड़ान के लिए प्रति व्यक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2018 5:29 AM

एंजॉय फ्लाइंग. दुमका हवाई अड्डे में ग्लाइडर से उड़ान के लिए दर निर्धारित

दुमका : उपराजधानी दुमका के लोग भी बेहद कम कीमत पर हवाई उड़ान का मजा ले पायेंगे. इसके लिए उन्हें 300, 800 व 2000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. ग्लाइडर उड़ान के लिए दुमका हवाई अड्डे में ग्लाइडिंग उड़ान के लिए प्रति व्यक्ति 300 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं दुमका से ग्लाइडिंग सोरिंग के लिए 20 मिनट उड़ान के लिए प्रति व्यक्ति 600 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है. उल्लेखनीय है कि नागर विमानन विभाग के झारखंड उड्डयन संस्थान के ग्लाइडिंग अनुभाग ने दुमका में ग्लाइडिंग बेस से जॉय राइड शुरू कर दिया है.
दुमका में मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा
मोटर ग्लाइडर उड़ान के लिए दुमका क्षेत्र में 800 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है. दुमका क्षेत्र से पांच एनएम की उड़ान के लिए प्रति व्यक्ति 1000 रुपये तथा दुमका से 10 एनएम उड़ान एरियल व्यू के लिए प्रति व्यक्ति 2000 का शुल्क निर्धारित किया गया है. इच्छुक युवा ग्लाइडिंग प्रशिक्षण 50 हजार रुपये का शुल्क जमा कर प्राप्त कर सकता है.

Next Article

Exit mobile version