अवैध हथियार के साथ युवक को दबोचा
बासुकिनाथ : जरमुंडी थानाअंतर्गत पेटसार पंचायत के असवारी गांव में बुधवार को अवैध हथियार के साथ एक युवक को ग्रामीणों ने घेर कर पकड़ा. लोगों ने युवक की जमकर धुनाई भी कर दी. युवक को एक पेड़ के सहारे रस्सी से बांध दिया. युवक अवैध हथियार के दम पर गांव के प्रदीप दर्वे एवं अजय […]
बासुकिनाथ : जरमुंडी थानाअंतर्गत पेटसार पंचायत के असवारी गांव में बुधवार को अवैध हथियार के साथ एक युवक को ग्रामीणों ने घेर कर पकड़ा. लोगों ने युवक की जमकर धुनाई भी कर दी. युवक को एक पेड़ के सहारे रस्सी से बांध दिया. युवक अवैध हथियार के दम पर गांव के प्रदीप दर्वे एवं अजय दर्वे को मारने पहुंचा था.
युवक की पहचान सरैयाहाट थाना के बुढ़िझिलवा गांव का जयराम मंडल पिता महेंद्र मंडल के रूप में की गयी. सूचना मिलने के बाद एसआइ रवींद्र कुमार सिंह, एएसआइ डी कुंवर पुलिस बल के साथ गांव पहुंची. लोगों ने युवक को पुलिस उपनिरीक्षक के जिम्मे लगाया. पुलिस ने युवक के पास से एक पिस्तौल, गोली, मोबाइल,चाकू एवं हीरो मोटरसाइकिल जेएच17डी/7901 जब्त कि या तथा उसे गिरफ्तार कर हाजत में बंद कर दिया है.
प्रदीप दर्वे ने पुलिस को लिखित शिकायत कर बताया कि बीते 13 जनवरी को बेगनथरा-असवारी गांव मुख्य मार्ग पर युवक के बाइक एवं उसकी मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गयी थी. जिसमें युवक के बाइक का डिक्की टूट गया था. दोनों के बीच कहासुनी होने के बाद युवक पीछे पीछे उसके गांव आया और घर देखकर वापस चले गया. चार दिन बाद बुधवार को वह मोटरसाइकिल से मेरे घर पर आया और मोबाइल एवं पैसा मांगने लगा. युवक ने कहा कि दुर्घटना के दिन उसका मोबाइल एवं पैसा गिर गया था तुम्हारे पास है वापस करो. दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और आरोपी युवक ने पिस्तौल प्रदीप दर्वे के कनपटी में सटा दिया. हो हल्ला होने एवं धक्का मुक्की के बीच युवक नीचे गिर गया इस बीच ग्रामीणों की भी भीड़ जुटी सभी के सहयोग से युवक को पकड़ कर रस्सी से बांध दिया. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पेटसार पंचायत के अवसारी गांव की घटना
ग्रामीणों ने युवक को पकड़ पहले जमकर पिटाई की फिर पुलिस के हवाले किया
गांव में दो लोगों को मारने के इरादे से पहुंचा था युवक
एक पिस्तौल, गोली, मोबाइल, चाकू एवं बाइक जब्त
नोनीहाट में भी दुकानदार को पिस्तौल दिखाया था
नोनीहाट बाजार में रूकमणी रेडीमेड के मालिक घनश्याम चौधरी को बीते 14 जनवरी की शाम को पिस्तौल का भय दिखा कर मोटरसाइकिल में सवार होकर युवक भाग गया था. दुकानदार के शिकायत पर पुलिस भी पहुंची थी. आरोपित युवक की पहचान दुकानदार घनश्याम चौधरी ने किया है. इस घटना को भी जोड़ कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.