दुमका : दर्दनाक सड़क हादसे में मरने वाले दंपती समेत 8 लोगों की आत्मा की शांति के लिए सोमवारकी शाम शहर में सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. मार्च मेंशहर के सभी वर्गों के लोग शामिलहुए.युवा, व्यापारी और राजनीति दलों के लोगों ने रसिकपुर पुराना दुर्गा मंदिर से टिन बाजार चौक तक मार्च किया. सभी लोगों ने जलती मोमबत्ती के साथ मार्च किया.
ज्ञात हो कि पंचायत सचिव की परीक्षा देने जा रहे 8 लोगों की रविवार कोसड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. रविवार तड़केसूमो विक्टा से लोग परीक्षा देने देवघर जा रहे थे. मार्ग में कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें दुमका के एक दंपती समेत आठ लोगों की मौत हो गयी और कईअन्य घायल हो गये थे.