गोलपुर जाने वाली सड़क हो गयी जर्जर
मसलिया : प्रखंड के देतियारपुर मोड़ से गोलपुर तक बना रास्ता जर्जर हो चुका है. इस पथ का निर्माण दो दशक पहले कराया गया है. उसके बाद कभी मरम्मती नहीं करायी गयी है. पथ से पत्थर उखड़ जाने से जहां-तहां गड्ढा बन गया है. पथ की मरम्मती नहीं कराये जाने से फुटबेड़िया, बरमसिया, गोड़माला, हेथियापाथर, […]
मसलिया : प्रखंड के देतियारपुर मोड़ से गोलपुर तक बना रास्ता जर्जर हो चुका है. इस पथ का निर्माण दो दशक पहले कराया गया है. उसके बाद कभी मरम्मती नहीं करायी गयी है. पथ से पत्थर उखड़ जाने से जहां-तहां गड्ढा बन गया है. पथ की मरम्मती नहीं कराये जाने से फुटबेड़िया, बरमसिया, गोड़माला, हेथियापाथर, मोहनपुर मुर्गाथोल, भूल आदि गांवों से कुंडहित प्रखंड की दूरी क ाफी क म है. यह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है. फिर भी रास्ते की हालत जर्जर है.