एटीएम काट उड़ा लिए 30.2 लाख
डीआइजी ने एसपी के नेतृत्व में गठित की जांच टीम, छानबीन शुरू दुमका : दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सरसडंगाल में भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को गैस कटर से काट कर अज्ञात चोरों ने 30 लाख 20 हजार रुपये की चोरी कर ली है. घटना बुधवार रात की बतायी जा रही है. […]
डीआइजी ने एसपी के नेतृत्व में गठित की जांच टीम, छानबीन शुरू
दुमका : दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सरसडंगाल में भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को गैस कटर से काट कर अज्ञात चोरों ने 30 लाख 20 हजार रुपये की चोरी कर ली है. घटना बुधवार रात की बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गयी है. डीआइजी अखिलेश कुमार झा ने बताया कि इस मामले को लेकर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी है. इधर, मामले में भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक रमेश चंद्र गोरांय ने शिकारीपाड़ा थाना को आवेदन देकर चोरी की घटना की जानकारी दी है. सरसडंगाल पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में है, जहां के लिए सरसडंगाल एक बड़ा बाजार है. ऐसे में अक्सर यहां के एटीएम में इतनी राशि रखी जाती है. बताया जाता है कि एक दिन पहले ही 23 जनवरी को उक्त एटीएम में 30 लाख रुपये डाले गये थे.
एटीएम काट…
पहले शटर काटा, फिर एटीएम : मिली जानकारी के मुताबिक रात के वक्त एटीएम का शटर गिरा हुआ था. दोनों किनारे से लॉक था. माना जा रहा है कि गिरोह के सदस्य अपने साथ गैस कटर लेकर पहुंचे थे. पहले शटर को गैस कटर से काटा, फिर शटर खोल अंदर घुस कर पूरी वारदात को अंजाम देकर निकल भागे.
दो महीने पूर्व दुमका में भी हुई थी कोशिश : दो महीने पहले ही दुमका के हदहदिया पुल के समीप अवस्थित बंधन बैंक के एटीएम को भी चोरों ने तोड़ने का प्रयास किया था. शातिर गिरोह ने वहां भी घटना को अंजाम देने की कोशिश की थी और सीसीटीवी को निष्क्रिय कर ऐसी घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था.