धनवारी पहाड़ से कूद कर युवक ने की आत्महत्या

सुसाइड नोट में लिखा-अपनी मर्जी से उठा रहे आत्मघाती कदम परिजनों के बयान पर यूडी केस दर्ज, छानबीन में जुटी पुलिस दुमका : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिदपहाड़ी डुमरी टोला के समीप स्थित धनवारी पहाड़ से कूद कर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने सोमवार को पहाड़ के नीचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2018 5:04 AM

सुसाइड नोट में लिखा-अपनी मर्जी से उठा रहे आत्मघाती कदम

परिजनों के बयान पर यूडी केस दर्ज, छानबीन में जुटी पुलिस
दुमका : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिदपहाड़ी डुमरी टोला के समीप स्थित धनवारी पहाड़ से कूद कर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने सोमवार को पहाड़ के नीचे से युवक का शव बरामद किया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. युवक सतन दे सिदपहाड़ी गांव का रहनेवाला था. थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार सिंह ने बताया उसके पैंट से सुसाइड नोट बरामद किया गया है. उसमें लिखा है वह अपनी मर्जी से जान दे रहा है. इसमें किसी का कोई दोष नहीं है. उन्होंने बताया ग्रामीणों की सूचना पर धनवारी पहाड़ के नीचे से युवक का शव बरामद किया गया है. घटनास्थल का जायजा लेने पर पहाड़ के ऊपर युवक का चप्पल पाया गया. इससे प्रतीत होता है कि पहाड़ से कूद कर युवक ने आत्महत्या की है.
मामले में यूडी केस दर्ज करते हुए छानबीन की जा रही है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार से ही सतन घर से लापता था. गांव व रिश्तेदार के घर खोजबीन की जा रही थी. खोजबीन के दौरान पहाड़ के नीचे शव मिलने की सूचना सतन के परिजनों को एक महिला ने दी थी. सतन दे उसी सिदपहाड़ी का रहनेवाला है. जिस गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी थी. मृतक बासुकिनाथ दे और सतन दे दूर के रिश्तेदार थे. एक ही गांव के थे. पिछले दिनों हादसे में बासुकिनाथ दे, उनकी बेटी जियामुनी व ललिता व बेटे जियाराम की मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version