उपराजधानी में बनेगा भव्य बस पड़ाव : अमिता
दुमका : नगर परिषद् की अध्यक्षा अमिता रक्षित ने कहा है कि जल्द ही दुमका में भव्य बस पड़ाव बनेगा. इसके लिए नगर विकास विभाग ने पहल शुरू कर दी है. उन्होंने अपने आवास में मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि यह बस पड़ाव अभी के प्राइवेट बस स्टैंड व मैक्सी स्टैंड को मिल कर […]
दुमका : नगर परिषद् की अध्यक्षा अमिता रक्षित ने कहा है कि जल्द ही दुमका में भव्य बस पड़ाव बनेगा. इसके लिए नगर विकास विभाग ने पहल शुरू कर दी है. उन्होंने अपने आवास में मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि यह बस पड़ाव अभी के प्राइवेट बस स्टैंड व मैक्सी स्टैंड को मिल कर बनाया जायेगा. इसमें अत्याधुनिक सुविधायें होंगी. उन्होंने कहा कि पहले होल्डिंग टैक्स से सरकार को केवल 10 लाख का राजस्व मिलता था. लेकिन सरकार और नगर परिषद के प्रयास से यह बढ़ कर 1.30 करोड़ पहुंच गया है. जलापूर्ति योजना की वजह से नगर परिषद को सलाना 70 से 75 लाख रुपये राजस्व के रूप में मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव के समय 35 घोषणाएं उन्होंने की थी. उसमें 30 पर काम कराया गया.
पांच योजनाएं पूरा न होने का उन्हें दुख है, लेकिन इसकी कवायद जारी है. कहा कि दस साल में भी कूड़ा निस्तारण के लिए जमीन का चयन नहीं होना दुखद है. नगर परिषद द्वारा कुछ जगहों को चिह्नित किया गया है. जल्द ही एक स्थल का चयन कर उस पर काम शुरू हो जायेगा. अभी मेलगढ़ा में जिस जगह पर शहर का कचरा डाला जा रहा है, वहां से कचरा हटा कर 156 गरीब परिवार को बसाया जायेगा. प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत 295 आवास का निर्माण कराया गया है. 312 में काम चल रहा है. शहर को साफ रखने के लिए लाखों की लागत से कूड़ादान की खरीद की गई है. शहरी क्षेत्र में 11 सौ लीटर के 22 और 240 लीटर के 50 कूड़दान और लगाये जायेंगे.
11 सौ लीटर के 22 व 240 लीटर के लगेंगे 50 कूड़ेदान
मेलगढ़ा में कचरा हटा कर 156 परिवार का बनेगा घर
पिछले चुनाव की 35 में से 30 घोषणाएं पूरी होने का किया दावा
