फांसी लगा कर छात्र ने की आत्महत्या
काठीकुंड : प्रखंड के बड़ा काठीकुंड के 12 वर्षीय छात्र ने सोमवार देर रात फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. मिली जानकारी के मुताबिक अमित बास्की मध्य विद्यालय काठीकुंड का छात्र था. हर रोज विद्यालय के लिए घर से निकलने के बाद अपने दोस्तों के साथ विद्यालय से बाहर समय गुजारता था. छुट्टी के […]
काठीकुंड : प्रखंड के बड़ा काठीकुंड के 12 वर्षीय छात्र ने सोमवार देर रात फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. मिली जानकारी के मुताबिक अमित बास्की मध्य विद्यालय काठीकुंड का छात्र था. हर रोज विद्यालय के लिए घर से निकलने के बाद अपने दोस्तों के साथ विद्यालय से बाहर समय गुजारता था. छुट्टी के समय से घर पहुंच जाता था. इस बात की जानकारी जब उसके मामा की लगी तो परिवार वाले सही जानकारी लेने में जुट गये. इधर, छात्र अमित को इस बात की जानकारी हुई, तो उस दिन डर से वह घर नहीं गया. घर के पास बनी पुआल की झोपड़ी में ही वह अपने दोस्त के साथ सो गया. अहले सुबह किसी के जगने से पहले ही घर के पास ही फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली.