ट्रैक्टर से गिर कर युवक की मौत
बासुकिनाथ : तालझारी थानांतर्गत सहारा-कोठिया मुख्य मार्ग कुरुवा गांव के मोड़ पर वुधवार को तेज ररफ्तार ट्रैक्टर से नीचे गिरने पर एक युवक की मौत हो गयी. युवक गोविंद सिंह (22) काठीकुंड के आमझारी गांव का रहनेवाला था. वह बरमासा गांव अपने बहन घर आया था. अपने बहनोई के साथ ट्रैक्टर में बैठ कर वह […]
बासुकिनाथ : तालझारी थानांतर्गत सहारा-कोठिया मुख्य मार्ग कुरुवा गांव के मोड़ पर वुधवार को तेज ररफ्तार ट्रैक्टर से नीचे गिरने पर एक युवक की मौत हो गयी. युवक गोविंद सिंह (22) काठीकुंड के आमझारी गांव का रहनेवाला था. वह बरमासा गांव अपने बहन घर आया था. अपने बहनोई के साथ ट्रैक्टर में बैठ कर वह सहारा बाजार जा रहा था. अचानक मोड़ पर ट्रैक्टर में बैठे गोविंद अनियंत्रित हो गया और वह लड़खड़ाते हुए नीचे गिर गया. तेज गति में रहने के कारण अनियंत्रित ट्रैक्टर का चक्का उसे कुचलते हुए निकल गया. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद एएसआइ फूलजेंस कांडयान पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए दुमका भेजा. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर को घटना स्थल पर से हटा लिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.