बनायेंगे झामुमो की सरकार
39वें स्थापना दिवस पर झामुमो नेताओं ने सरकार पर साधा निशाना, कहा दुमका : झारखंड मुक्ति मोरचा के 39वें स्थापना दिवस पर पार्टी के प्रमुख नेताओं ने रघुवर सरकार पर जमकर निशाना साधा और झारखंडी अस्मिता की रक्षा के लिए हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झामुमो की सरकार बनाने पर जोर दिया. कहा है कि […]
39वें स्थापना दिवस पर झामुमो नेताओं ने सरकार पर साधा निशाना, कहा
दुमका : झारखंड मुक्ति मोरचा के 39वें स्थापना दिवस पर पार्टी के प्रमुख नेताओं ने रघुवर सरकार पर जमकर निशाना साधा और झारखंडी अस्मिता की रक्षा के लिए हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झामुमो की सरकार बनाने पर जोर दिया. कहा है कि भाजपा सरकार आदिवासियों-मूलवासियों को उसके जमीन से बेदखल करना चाहती है और इसके लिए तमाम हथकंडे अपना रही है. ऐसी सरकार को हटाकर ही यहां के आदिवासियों-मूलवासियों के हितों की रक्षा होगी. कहा कि एसपीटी-सीएनटी जो आदिवासियों मूलवासियों के लिए सुरक्षा कवच है, उसे कमजोर करने में एक बार विफल मुंहकी खाने के बाद यह सरकार नये-नये तिकड़म तलाश रही है. इससे पूर्व झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने झंडा फहरा कर स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की.
आदिवासी-मूलवासी ही करेंगे राज्य की रक्षा : उन्होंने कहा कि झामुमो ने संघर्ष कर अलग राज्य लिया है, इसलिए इसकी तकलीफ झामुमो ही समझता है. भाजपा कॉरपोरेट ताकतों के लिए काम कर रही है,
बनायेंगे झामुमो की….
इसलिए उसे आदिवासियों-मूलवासियों से कोई सरोकार नहीं है. नेताओं ने कहा कि ऐसी जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा. तभी राज्य बचेगा. यहां के आदिवासी-मूलवासी बचेंगे. शीर्ष नेताओं ने कहा कि भाजपा भगाओ अभियान शुरु करना होगा तथा सरकार को उखाड़ फेंका जायेगा. झामुमो नेताओं ने लागू की गयी स्थानीयता नीति को रद्द कर 1932 के खतियान के आधार पर नयी स्थानीयता नीति परिभाषित करने की मांग की. वहीं एसपीटी-सीएनटी को सख्ती से लागू करने पर जोर दिया. इससे पूर्व शिकारीपाड़ा विधाय नलिन सोरेन के नेतृत्व में एसपी कॉलेज से विशाल जुलूस निकला जो टीन बाजार चौक होते हुए गांधी मैदान में सभा में तब्दील हो गयी. समारोह की अध्यक्षता प्रमंडलीय संयोजक सह केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह ने की.
सभा को देर रात तक पार्टी सुप्रीमो सह सांसद शिबू सोरेन, सांसद विजय हांसदा, महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन, लिट्टीपाड़ा विधायक साइमन मरांडी, जामा विधायक सीता सोरेन, पूर्व विधायक शशांक शेखर भोक्ता, हाजी हुसैन अंसारी, लोबिन हेंब्रम, अकील अख्तर, पूर्व विधायक राज किशोर यादव उर्फ पप्पू यादव के अलावा महुआ मांझी समेत केंद्रीय पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष संबोधित किया. इस अवसर पर मंच पर प्रो स्टीफन मरांडी, नलिन सोरेन, रवींद्र महतो और उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह मौजूद थे.
एसपीटी-सीएनटी एक्ट आदिवासी-मूलवासियों के लिए सुरक्षा कवच
चुन्ना सिंह के झामुमो में शामिल होने की नहीं हुई घोषणा
झामुमो के 39वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में मंचासीन झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता, पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, विधायक सीता सोरेन, साइमन मरांडी, नलीन सोरेन, रवींद्र महतो, अकिल अख्तर आदि.