दुमका में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने फिर चेताया…नहीं तो हो सकता है नुकसान

बोले – गांव कस्बे स्तर तक संगठन को पहुंचना होगा, नहीं तो हो सकता है नुकसान दुमका : भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहाहै कि आनेवाला वर्ष चुनावी वर्ष है. झारखंड में 2019 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को 60 से अधिक और लोकसभा चुनाव में सभी 14 सीटों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2018 2:09 PM


बोले – गांव कस्बे स्तर तक संगठन को पहुंचना होगा, नहीं तो हो सकता है नुकसान

दुमका : भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहाहै कि आनेवाला वर्ष चुनावी वर्ष है. झारखंड में 2019 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को 60 से अधिक और लोकसभा चुनाव में सभी 14 सीटों पर जीत मिले, इसके लिए कमर कसना होगा. बूथों को सशक्त करना होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में अपनी सरकार है. केंद्र की चार और राज्य की तीन साल की उपलब्धि को जनता के बीच ले जाने की जरूरत है. लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि पिछले चुनाव में हमलोग लोकसभा के चुनाव संताल परगना के तीन में से दो सीट दुमका और राजमहल हार गए थे. इन सीटों को बीजेपी की झोलों में डालें, इसके लिए गांव कस्बे स्तर तक संगठन को पहुंचना होगा, नहीं तो नुकसान हो सकता है.

श्री गिलुवा ने गांव-गांव, जन-जन तक संगठन की पहुंच बनानी होगी. बूथ कमिटी मजबूत होगी तो चुनाव की चुनौती को हम हंसते-हंसते मुस्कुराते हुए जीत पाएंगे. बूथ जीतेंगे तो चुनावी युद्ध जीतेंगे.

Next Article

Exit mobile version