सीएम के पास खाद बीज घोटाला, पर्यटन घोटाला समेत कई घोटाले फाइलें है, कार्रवाई नहीं कर रहेः बाबूलाल

दुमका : झारखंड विकास मोरचा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को भ्रष्ट बताते हुए सीएम रघुवर दास परनिशाना साधा उन्होंने कहा, सभी नेता भ्रष्टाचार में में लगे हैं, भाजपा अभी हताश और निराश है, उन्हें समझ नहीं आ रहा क्या करें. ऐसे में आदमी आपा खो देता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2018 1:44 PM

दुमका : झारखंड विकास मोरचा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को भ्रष्ट बताते हुए सीएम रघुवर दास परनिशाना साधा उन्होंने कहा, सभी नेता भ्रष्टाचार में में लगे हैं, भाजपा अभी हताश और निराश है, उन्हें समझ नहीं आ रहा क्या करें. ऐसे में आदमी आपा खो देता है. जो लोग सरकार में हैं उन्हें डंडा चलाना पड़ा है. वही हुआ है. राज्य की जो स्थिति है उसके लिए भाजपा जिम्मेदार है.

भाजपा को इसकी सजा मिलेगी. विकास के दावों को झूठाूबताते हुए बाबूलाल ने कहा, राज्य में कुछ नहीं हो रहा है, पदाधिकारी बैठे हैं, नेता पैसे खा रहे हैं. नीचे वाले चुपचाप देख रहे हैं. भाजपा ने आपा खो दिया है और मारपीट करने पर उतर जाती है. पिछले दिनों रघुवर सरकार ने अपनी उपलब्धि गिनायी, उसमें से एक उपलब्धि स्थानियता को लेकर भी गिना दी. बजट सत्र जब समाप्त हो रहा था तो भाजपा के विधायकों ने पत्र लिखकर दिया और परिवर्तन की मांग की. इसमें 26 विधायक थे. इस मामले में सरकार को कमेटी गठित करनी पड़ी. आप ज्यादा दिनों तक लोगों को झासा नहीं दे सकते.

बाबूलाल ने दावा किया, आनेवनाले चुनाव में जनता भाजाप को सबक सिखायेगी. उनके लिए परेशानियां बढ़ रही है. जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है इनके लिए परेशानियां बढ़ेगी. खाद बीज खरीद, पर्यटन घोटाला, जैसे कई मामले है इन सबकी फाइल सीएम के पास है. कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. पिछले दिनों एक कमिश्नर के ऊपर आरोप लगे. इससे बड़े भ्रष्ट्राचार के आरोप लगे. इससे बड़ा और क्या सबूत चाहिए.

Next Article

Exit mobile version