शादी में शामिल 28 वर्षीय महिला की मौत
बाजार निवासी मुरली साह के घर से निकल रही थी बरात बिहार के बांका जिला के बौंसी बाजार की थी रहनेवाली चक्कर आने के बाद जमीन पर गिरने के बाद हुई मौत सरैयाहाट : सरैयाहाट बाजार निवासी मुरली साह के घर से बरात निकलने की तैयारी में बैंड बाजा के धुन चल रही थी. घर […]
बाजार निवासी मुरली साह के घर से निकल रही थी बरात
बिहार के बांका जिला के बौंसी बाजार की थी रहनेवाली
चक्कर आने के बाद जमीन पर गिरने के बाद हुई मौत
सरैयाहाट : सरैयाहाट बाजार निवासी मुरली साह के घर से बरात निकलने की तैयारी में बैंड बाजा के धुन चल रही थी. घर के सदस्य व मेहमान अपनी तैयारी में सभी मशगूल थे. महिलाओं के द्वारा मंगल गीत गया जा रहा था. दूसरी ओर समारोह में शामिल बिहार बौसी बाजार के एक महिला की अचानक मौत हो जाने से पूरा माहौल गमगीन में बदल गया. रेखा देवी अपने रिश्तेदार मुरली साह के यहां सरैयाहाट बाजार आयी थी. कुछ देर रहने के बाद उक्त महिला अपने मायके बाजार में ही सकरी साह के घर चली गयी. जहां चाय नास्ते के बाद अचानक उसके सिर दर्द करने लगा. इससे चक्कर खाकर जमीन पर गिर गयी.
परिजनों के द्वारा तुरंत उठाकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पल भर में ही खुशी मातम में तब्दील हो गयी. मृतका रेखा देवी की उम्र 28 वर्ष थी. मौत की खबर सुन बरात को विदाई करने के दौरान मंगल गीत गा रही महिलाएं अचानक गमगीन हो गयी.