मंदिर के गर्भगृह से सोने का चेन उड़ाया
सीसीटीवी व सुरक्षाकर्मियों का नहीं मिल रहा लाभ बासुकिनाथ : मंदिर गर्भगृह में सोमवार को उच्चकों की रही चांदी कटती रही है. गर्भगृह में चार महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने का चैन उड़ाया. पश्चिम बंगाल, हावड़ा के रूबी बर्मन पति गौतम बर्मन का दो भर का सोने का चेन, मीरा साव पति रूपचंद्र का […]
सीसीटीवी व सुरक्षाकर्मियों का नहीं मिल रहा लाभ
बासुकिनाथ : मंदिर गर्भगृह में सोमवार को उच्चकों की रही चांदी कटती रही है. गर्भगृह में चार महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने का चैन उड़ाया. पश्चिम बंगाल, हावड़ा के रूबी बर्मन पति गौतम बर्मन का दो भर का सोने का चेन, मीरा साव पति रूपचंद्र का डेढ़ भर का सोने का चेन, निशा कुमारी पति राजीव कुमार का 12 हजार रुपये के सोने का लॉकेट व सहारा बरमसिया गांव के विमली देवी का चार भर चांदी का हार किसी ने मंदिर गर्भगृह में गले से खींच कर उड़ा दिया. चारों महिला श्रद्धालुओं ने मंदिर कार्यालय एवं थाने में लिखित शिकायत की है. महिला श्रद्धालुओं ने बताया कि पहली बार पति के साथ मंदिर पूजा करने पहुंचे थे.
मंदिर गर्भगृह सुरक्षा में प्रतिनियुक्त सुरक्षा बलों से कोई लाभ नहीं मिल रहा है. मंदिर प्रबंधन से सीसीटीवी फूटेज दिखाने की मांग की. तीन घंटे तक सीसीटीवी फूटेज को महिला श्रद्धालुओं एवं उसके परिजनों ने रिटेक कर देखा लेकिन कुछ पता नहीं चला. हावड़ा के रूपचंद्र ने बताया कि मंदिर में इतने सुरक्षा कर्मी के रहने के बावजूद उच्चकों का मन बढ़ा हुआ है.