बच्चा नहीं जन्मा तो कर ली दूसरी शादी, गिरफ्तार
100 नंबर पर मिली शिकायत के बाद पुलिस ने की कार्रवाई पति पर लगाया प्रताड़ना व जला कर जान मारने का आरोप दुमका कोर्ट : दुमका नगर थाना क्षेत्र के बाउरीपाड़ा की रहनेवाली वीणा देवी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते उसके पति दिलीप कुमार मंडल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां […]
100 नंबर पर मिली शिकायत के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
पति पर लगाया प्रताड़ना व जला कर जान मारने का आरोप
दुमका कोर्ट : दुमका नगर थाना क्षेत्र के बाउरीपाड़ा की रहनेवाली वीणा देवी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते उसके पति दिलीप कुमार मंडल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वीणा देवी के मुताबिक उनकी शादी लगभग 15 साल पहले दिलीप कुमार मंडल के साथ हुई. इस दौरान उसे बच्चा नहीं हुआ, तो उसे प्रताड़ित किया जाने लगा और पति ने दूसरी शादी कर ली. आरोपों के मुताबिक उसका पति दिलीप कुमार मंडल व दूसरी पत्नी केवटपाड़ा में रह रहे थे. पति से मिलने वह 28 फरवरी को केवटपाड़ा पहुंची, तो उसकी दूसरी पत्नी को भी उसने देखा.
दूसरी शादी को लेकर विरोध जताये जाने पर वीणा के साथ मारपीट की गयी. उसके सिर पर रड से वार कर दिया. वीणा के मुताबिक उसे वह जला कर मारने की कोशिश करने ही वाला था. उसने 100 नंबर पर डायल कर पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस पहुंची, जिसके बाद वह बच गयी. पुलिस ने सोमवार को इस मामले में कार्रवाई करते हुए दिलीप को गिरफ्तार कर लिया.
बच्चा के लिए की दूसरी शादी: दिलीप: दिलीप मंडल ने बताया कि उसने यह शादी बच्चे के लिए की है. पहली शादी से बच्चा नहीं हुआ, इसलिए उसने दूसरी शादी की. दूसरी शादी करने के बाद भी वह पहली को साथ रखना चाहता है.
प्रोफेशनल बेलर है दिलीप मंडल
दिलीप मंडल प्रोफेशनल बेलर है. पैसे लेकर वह कई मामलों में जमानतदार बनता है. दूसरों को छुड़वाता रहा है. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की कि वह करता क्या है तो बताया कि कोर्ट में तारीख पर काम करता है. खुद वह गाड़ी भी चलाता है. वाहन से संबंधित केस-मुकदमे में जमानतदार बनता रहा है.
भाई भी धराया
दुमका कोर्ट. दिलीप मंडल का बड़ा भाई अशोक मंडल भी सोमवार को नगर थाना पुलिस ने नाटकीय अंदाज में पकड़ लिया. दरअसल, रामगढ़ थाना में उसके विरुद्ध दो रेड वारंट सहित तीन वारंट लंबित थे. वारंट तकरीबन दो-तीन साल से लंबित थे. रामगढ़ थाना पुलिस को खबर थी कि वह दुमका में ही कहीं रहता है. इसलिए वहां कि पुलिस ने भी इसके लिए जानकारी नगर थाना पुलिस से साझा कर रखी थी. सोमवार को वह छोटे भाई दिलीप के मामले में नगर थाना पहुंचा. उसके बारे में जानकारी रहने पर नगर थाना पुलिस ने उसे थाने में बिठाये रखा. हालांकि इस दौरान वह पुलिस को चकमा देकर निकलने की कोशिश करता रहा. तलाशी में उसके पासचिलम भी मिला. बाद में रामगढ़ पुलिस दुमका पहुंची.