ट्रांसफॉर्मर जला, तीन महीने से अंधेरे में गांव
दुमका : दुमका सदर प्रखंड के भुरकुंडा पंचायत के चैनपुर गांव के संताल टोला में तीन महीने से ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण अंधेरा छाया हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि नया ट्रांसफॉर्मर जब से लगाया गया था, तभी से तेल हल्का-हल्का रिस रहा था. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने विभाग से की थी. सरकारी बिजली मिस्त्री […]
दुमका : दुमका सदर प्रखंड के भुरकुंडा पंचायत के चैनपुर गांव के संताल टोला में तीन महीने से ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण अंधेरा छाया हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि नया ट्रांसफॉर्मर जब से लगाया गया था, तभी से तेल हल्का-हल्का रिस रहा था. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने विभाग से की थी. सरकारी बिजली मिस्त्री ट्रांसफॉर्मर से हो रहे तेल के इस रिसाव को बंद करने में असफल रहे. ग्रामीणों ने कहा कि कहीं भी फ्यूज नहीं दिया गया, जिस कारण अंत में ट्रांसफॉर्मर जल गया.
ग्रामीणों ने यह भी कहा कि विभागीय पदाधिकारियों-जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई बार इसकी जानकारी देने के बाद भी किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखायी. अब जबकि ट्रांसफॉर्मर जल गया, तब भी विभाग के लोग कोई रुचि नहीं दिखा रहे. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में 181 पर दर्ज करा दी है.
ग्रामीणों ने बिजली विभाग से जल्द ट्रांसफाॅर्मर बदलने व फ्यूज लगाने की मांग की. मार्शल हेंब्रम, रमेश मुर्मू, प्रदीप रॉय, मुनू सिंह, महादेव रॉय, नारायण रॉय, संतोष मुर्मू, भागीरथ रॉय, मजिस्ट्रेट मुर्मू, मंतन हेंब्रम, सुनीराम मुर्मू, रामेश्वर मरांडी, गनपत रॉय, सुभाषिनी किस्कू, सनी मुर्मू, राजफुल हांसदा, मलूती देवी, पूर्वी देवी, पुष्पा देवी, मकलू किस्कू, माइकेल हेंब्रम, सुमित्रा देवी आदि ग्रामीण उपस्थित थे.