झाविमो के प्रत्याशी आज करेंगे नामांकन
मधुपुर : स्थानीय खेड़िया धर्मशाला में मंगलवार को झारखंड विकास मोर्चा की बैठक जिला अध्यक्ष नागेश्वर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में केंद्रीय प्रवक्ता अशोक वर्मा व केंद्रीय कार्य समिति सदस्य सहीम खान मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में झाविमो के मधुपुर नगर पर्षद उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी आदिल रशीद को […]
मधुपुर : स्थानीय खेड़िया धर्मशाला में मंगलवार को झारखंड विकास मोर्चा की बैठक जिला अध्यक्ष नागेश्वर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में केंद्रीय प्रवक्ता अशोक वर्मा व केंद्रीय कार्य समिति सदस्य सहीम खान मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में झाविमो के मधुपुर नगर पर्षद उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी आदिल रशीद को पार्टी का चुनाव चिह्न व अधिकृत पत्र सौंपा गया. बैठक में चुनाव की रणनीति बनायी गयी. साथ ही उपाध्यक्ष पद का नामांकन बुधवार को किये जाने की बात बतायी गयी.
मौके पर प्रवक्ता ने बताया कि सर्वसम्मति से चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया है और इसके लिए सहीम खान को अध्यक्षा बनाया गया है. वे संचालन समिति का गठन करेंगे और उन्हें चुनाव के तौर-तरीके बतायेंगे. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष उमेश रजक, करौं अध्यक्ष पारस यादव, मारगोमुंडा अध्यक्ष मनोज सिंह, मनोज पासवान, ग्यासुद्दीन खान, काशी मोदी, मो लाडला, मूर्ति देवी, पूनम देवी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.