मिस इंडिया में भाग लेंगी दुमका की 5 युवतियां

फैशन. एआइएसएफए के द्वितीय इंडिजिनस मिस इंडिया के पहले सेमीफाइनल में हुआ चयन 14 आदिवासी बालाओं ने लिया भाग स्टैंड बाय के लिए चुने गये दो दुमका : ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन द्वारा द्वितीय इंडिजिनस मिस इंडिया का पहला सेमीफाइनल दुमका में रविवार को श्री अग्रसेन भवन में आयोजित हुआ. इसमें 14 आदिवासी बालाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2018 9:16 AM

फैशन. एआइएसएफए के द्वितीय इंडिजिनस मिस इंडिया के पहले सेमीफाइनल में हुआ चयन

14 आदिवासी बालाओं ने लिया भाग स्टैंड बाय के लिए चुने गये दो

दुमका : ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन द्वारा द्वितीय इंडिजिनस मिस इंडिया का पहला सेमीफाइनल दुमका में रविवार को श्री अग्रसेन भवन में आयोजित हुआ. इसमें 14 आदिवासी बालाओं ने भाग लिया. विभिन्न राउंड में उत्कृष्ट प्रस्तुति के आधार पर सात प्रतिभागियों का चयन किया गया. इसमें से पांच को जमशेदपुर में आयोजित होनेवाले इंडिजिनस मिस इंडिया में भाग लेने का अवसर मिलेगा. दो को स्टैंड बाय में चुन कर रखा गया है.

इस अवसर पर जामा के भाजपा नेता सुरेश मुर्मू ने पांचों प्रतिभागियों के जमशेदपुर आने-जाने के साथ-साथ अन्य खर्च वहन करने का एलान किया. श्री मुर्मू ने उद‍्घाटन समारोह में कहा कि आदिवासी महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में ऐसे प्रयास मील के पत्थर साबित होंगे. इससे आदिवासी संस्कृति के साथ-साथ पहनावा, आभूषण को भी बढ़ावा मिलेगा. प्रतियोगिता में चयनित किये गये पांच प्रतिभागियों में निधि मुर्मू, चंपा मुर्मू, सुकुरमुनी हांसदा व नीतु हेंब्रम शामिल हैं.

एक प्रतिभागी मिस संताल परगना रही फूलवंती हेंब्रम को पहले ही इंट्री मिल चुकी है. स्टैंड बाय में इशालता मरांडी व प्रियंका टुडू का चयन हुआ है. आयोजन को सफल बनाने में विमल मरांडी, सुरेंद्र टुडू, जोनाथन सोरेन, दानियल किस्कू, ज्योतीन टुडू, सुखेन सोरेन, शंकर पंडित, मेरी सुसन्ना टुडू, रजनी मुर्मू, दीपक हेंब्रम, कमल सोरेन, मनोज सोरेन, अगस्टीन हांसदा, रवि मुर्मू, नरेंद्र मुर्मू, बाबू हांसदा आदि की भूमिका सराहनीय रही.

Next Article

Exit mobile version