सीओ का पद एक दशक से रिक्त, बेरंग लौट रहे लोग
मसलिया : मसलिया प्रखंड के सीओ का पद करीब एक दशक से अधिक समय से रिक्त पड़ा हुआ है. सीओ मनोज कुमार झा का स्थानांतरण हो जाने के बाद से ही इस पद पर कोई नहीं आया है. अतिरिक्त प्रभार बीडीओ मसलिया के ऊपर है. सीओ एवं बीडीओ के पद पर एक ही व्यक्ति कार्यरत […]
मसलिया : मसलिया प्रखंड के सीओ का पद करीब एक दशक से अधिक समय से रिक्त पड़ा हुआ है. सीओ मनोज कुमार झा का स्थानांतरण हो जाने के बाद से ही इस पद पर कोई नहीं आया है. अतिरिक्त प्रभार बीडीओ मसलिया के ऊपर है. सीओ एवं बीडीओ के पद पर एक ही व्यक्ति कार्यरत होने के कारण परेशानी है. वर्तमान में सीओ के अतिरिक्त पद पर बीडीओ बैजनाथ कामती प्रभार में है.