संतोष व प्रिंस ने मारी बाजी

इंटरमीडिएट विज्ञान व कॉमर्स के नतीजे घोषित दुमका : झारखंड अधिविद्य परिषद् द्वारा शनिवार को जारी किये गये परीक्षा परिणाम में इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय में दुमका के संतोष खिरहर जिला के टॉपर बने हैं. संतोष खिरहर के पिता पितांबर खिरहर किसान हैं. थोड़ी सी जमीन में उनके पिता खेती करते हैं और जी-तोड़ मेहनत कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2014 6:04 AM

इंटरमीडिएट विज्ञान व कॉमर्स के नतीजे घोषित

दुमका : झारखंड अधिविद्य परिषद् द्वारा शनिवार को जारी किये गये परीक्षा परिणाम में इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय में दुमका के संतोष खिरहर जिला के टॉपर बने हैं. संतोष खिरहर के पिता पितांबर खिरहर किसान हैं. थोड़ी सी जमीन में उनके पिता खेती करते हैं और जी-तोड़ मेहनत कर अपने बेटे को पढ़ा रहे हैं. बेटे की सफलता पर संतोष के माता पिता आशा देवी व पितांबर खिरहर बेहद प्रसन्न हैं. संतोष प्लस टू नेशनल हाई स्कूल के छात्र हैं. उसकी सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता ने भी खुशी जतायी है.

संतोष अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता गुरुजनों एवं प्रीमियर कोचिंग सेंटर व टाइम सेवर संस्थान को भी दे रहे हैं, जिन्होंने उन्हें कुशल मार्गदर्शन दिया. संतोष को कुल 403 अंक प्राप्त हुए हैं. उसे रसायन में 85, अर्थशास्त्र में 71, गणित में 83, अंग्रेजी व भौतिकी में 82 अंक प्राप्त हुए हैं. सराय रोड निवासी वार्ड पार्षद मंजू मोदी व पूर्व पार्षद राजकुमार मोदी के बेटे प्रिंस राज मोदी कामर्स संकाय में टॉपर बने हैं. उन्हें 365 अंक प्राप्त हुए हैं. प्रिंस राज बैंक ऑफिसर बनना चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version