20 एकड़ जमीन में लहलहा रही फसल

सरैयाहाट : प्रखंड के मटिहानी जोरिया में दो करोड़ 85 हजार रुपये की लागत से पिछले साल बनाया गया चेक डैम अब यहां के किसानों की तरक्की की इबारत लिख रहा है. चेक डैम का लाभ उठाते हुए किसानों ने 20 एकड़ जमीन पर सिंचाई गेहूं की खेती की है. किसान बताते हैं कि पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2018 4:46 AM

सरैयाहाट : प्रखंड के मटिहानी जोरिया में दो करोड़ 85 हजार रुपये की लागत से पिछले साल बनाया गया चेक डैम अब यहां के किसानों की तरक्की की इबारत लिख रहा है. चेक डैम का लाभ उठाते हुए किसानों ने 20 एकड़ जमीन पर सिंचाई गेहूं की खेती की है. किसान बताते हैं कि पहले सिंचाई की सुविधा नहीं रहने के कारण इस जमीन पर खेती नहीं कर पाते थे. अब स्थिति यह है कि चेक डैम के पानी ने उनकी जिंदगी में खुशहाली भर दी है. चेक डैम बनने से गांव के सभी किसानों ने अच्छी खासी गेहूं की खेती की है. अब तो किसान गेहूं के बाद कई प्रकार की सब्जियों की खेती करने का मन बना रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version