दहेज उत्पीड़न के मामले में युवती का बयान दर्ज

दुमका : दुमका नगर थाना क्षेत्र के गौशाला रोड की नेहा नाम की एक युवती का बयान प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार के न्यायालय में दर्ज किया गया. युवती ने बताया कि वह व मोहित 3 मार्च को दिल्ली जाने के लिए जसीडीह गये. वहां मोहित ने उस दिन ट्रेन नही रहने की बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2018 5:00 AM

दुमका : दुमका नगर थाना क्षेत्र के गौशाला रोड की नेहा नाम की एक युवती का बयान प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार के न्यायालय में दर्ज किया गया. युवती ने बताया कि वह व मोहित 3 मार्च को दिल्ली जाने के लिए जसीडीह गये. वहां मोहित ने उस दिन ट्रेन नही रहने की बात कहकर होटल में रुकने को कहा. जहां मोहित ने उसके साथ गलत काम किया और सबेरे मंदिर में मेरे साथ विवाह कर लिया. दुमका अपने घर शांति नगर शिवपहाड़ में ले जाकर रखने लगा.

जहां मोहित का बड़ा भाई विशाल और उसकी मां द्वारा बराबर प्रताड़ित किया जाने लगा. जिसके कारण वह अपने घर चली गई. जहां उसके पिता और भाई ने उसे काफी डांट-डपट की. अगले दिन मोहित का फोन आया और वह फिर लेकर ससुराल चला गया. जहां उसका भाई एवं उसकी मां खराब बर्ताव करने लगी. तब अपने भाई को बुलाकर वापस आ गई जहां मोहित ,विशाल और उसकी मां घर पर आकर मारने की धमकी देने लगे.

क्या था मामला : नेहा ने अपने पति मोहित रणवीर, विशाल राज, सास पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था. उनके मुताबिक उन्होंने 4 मार्च को देवघर में मोहित के साथ विवाह कर लिया था और अगले दिन दुमका शांति नगर शिवपहाड़ लेकर चला आया. जहां मोहित की मां और उसका भाई विशाल बराबर गली गलौज मारपीट पर उतारू रहता था. भैंसुर विशाल का कहना था कि जब तक मेरे भाई मोहित के लिए एक दुकान की व्यवस्था नहीं करोगे. तब तक मोहित राजवीर के साथ नहीं रहने दूंगा और गुस्सा में नेहा ने मच्छर मारने वाला मॉर्टिन खा ली जिससे उसकी तबीयत खराब हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version