शहर को छह क्षेत्र में बांट जवान करेंगे गश्त

हर बीट के लिए अलग-अलग पदाधिकारी बनाये जायेंगे जवाबदेह दुमका : उपराजधानी दुमका खासकर नगर थाना क्षेत्र में पिछले दो-तीन महीनों में बंद घरों से चोरी की वारदात के आधे दर्जन कांडों में पुलिस को अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. अलबत्ता चोर लगातार घटनाओं को अंजाम देते जा रहे हैं. मोटरसाइकिल चोरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2018 5:01 AM

हर बीट के लिए अलग-अलग पदाधिकारी बनाये जायेंगे जवाबदेह

दुमका : उपराजधानी दुमका खासकर नगर थाना क्षेत्र में पिछले दो-तीन महीनों में बंद घरों से चोरी की वारदात के आधे दर्जन कांडों में पुलिस को अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. अलबत्ता चोर लगातार घटनाओं को अंजाम देते जा रहे हैं. मोटरसाइकिल चोरी की वारदात भी कम नहीं हुई है. ऐसे में पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र में सभी इलाके में गश्त की व्यवस्था की समीक्षा की है और पूरे शहर को छह खंडों में बांटकर प्रत्येक खंड के लिए बीटवार पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देने, पैदल गश्त लगाने के निर्देश दिये गये हैं.
एसपी किशोर कौशल ने बुधवार को बताया कि बीट सिस्टम से ऐसे वारदातों में कमी आयेगी, ऐसी उम्मीद है. इसके अलावा मोहल्ला कमेटी बनाकर उसमें मुहल्ले के प्रबुद्ध जनों को शामिल करने, थाना दिवस को हर माह के दूसरे व चौथे रविवार को अनिवार्य रूप से आयोजित करने, मुहल्लों में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिया जा चुका है. मुहल्लों के वाट्सएप्प ग्रुप बनाने और उसमें डीएसपी व थाना प्रभारी के अलावा संबंधित बीट के पदाधिकारी को भी शामिल करने को भी कहा गया है. एसपी ने बताया कि बहुत जल्द यह सब प्रभावी दिखेगा. उन्होंने बताया कि शहर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे भी काम करें, इसके लिए भी प्रयास किया जा रहा है.
एटीएम चोरी कांड में अब तक कोई सुराग नहीं
एसपी किशोर कौशल ने कहा है कि शिकारीपाड़ा प्रखंड के सरसडंगाल में भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से 24 जनवरी की रात हुई चोरी की घटना को लेकर पड़ताल जारी है. अब तक इसमें कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग पाया है. उल्लेखनीय है कि उक्त एटीएम के शटर व एटीएम मशीन को काटकर चोरों ने 30 लाख 20 हजार रुपये की चोरी कर ली थी तथा शटर गिराकर चलते बने थे.
चुनाव को लेकर बाहर से भी मंगवाये जायेंगे पुलिस बल
एसपी किशोर कौशल ने बताया कि चुनाव को लेकर भी पुलिस महकमे द्वारा आवश्यक तैयारी की जा रही है. आचार संहिता का अनुपालन कराने और विधि व्यवस्था बनाये रखने का प्रयास हो रहा है, ताकि चुनाव प्रक्रिया किसी तरह से बाधित न हो. चुनाव कार्य संपन्न कराने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की आवश्यकता है. इसके लिए बाहर से पुलिस बल मंगवाये जायेंगे. निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी तरह की कार्रवाई हो रही है. 107 एवं 116 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई चल रही है. इसके साथ-साथ शस्त्र सत्यापन भी कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version