दुमका : दुधानी मुहल्ला स्थित श्रीराम कृष्ण आश्रम स्कूल के दो छात्रों का अपहरण का मामला सामने आया है. मामले में दुधानी कुरूवा निवासी अपहृत छात्र के पिता मुन्ना ठाकुर के बयान पर अज्ञात अपराधकर्मियों के खिलाफ भादवि की दफा 363 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बुधवार, उनका बेटा सुमित कुमार (15) स्कूल जाने के लिए घर से निकला था.
लौटने के निर्धारित समय पर नहीं पहुंचने पर उसकी खोजबीन की गयी. इस दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरूवा निवासी शिवानंद भंडारी ने बताया उनका बेटा करण भंडारी भी नहीं मिल रहा है. जो सातवीं कक्षा का छात्र है. खोजबीन की तो पता चला कि गुरुवार की सुबह महुडंगाल में दोनों किशोर को किक्रेट खेलते देखा गया है. परिजन स्कूल पहुंचे तो पता चला कि सुमित गुरुवार को स्कूल आया था. लेकिन करण भंडारी नहीं आया था. परिजनों ने आशंका जतायी है कि दोनों किशोरों को अज्ञात अपराधियों द्वारा अपहरण कर लिया गया है.