साइकिल सवार की मौत
बासुकिनाथ-देवघर मार्ग पर सफेद बोलेरो ने मारी टक्कर बासुकिनाथ : जरमुंडी थानांतर्गत कैरो गांव के समीप बासुकिनाथ-देवघर मुख्य मार्ग पर सोमवार को सड़क दुर्घटना में 40 वर्षीय अज्ञात साइकिल सवार की मौत हो गयी. मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि साइकिल सवार जा रहा था. इसी बीच देवघर की […]
बासुकिनाथ-देवघर मार्ग पर सफेद बोलेरो ने मारी टक्कर
बासुकिनाथ : जरमुंडी थानांतर्गत कैरो गांव के समीप बासुकिनाथ-देवघर मुख्य मार्ग पर सोमवार को सड़क दुर्घटना में 40 वर्षीय अज्ञात साइकिल सवार की मौत हो गयी. मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि साइकिल सवार जा रहा था. इसी बीच देवघर की और जा रही सफेद रंग की बोलेरो ने उसे जोरदार ठोकर मारकर भाग गया.
ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि साइकिल सवार तीस फीट दूर जा गिरा. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुटी. साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने लाश का पोस्टर्माटम के लिए दुमका भेजा.