झारखंड : दुमका में ग्रामीण बैंक से दिनदहाड़े 9.70 लाख की डकैती, CCTV में कैद हुई वारदात
संवाददाता@दुमका दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र में वनांचल ग्रामीण बैंक के महारो स्थित शाखा में गुरुवार को अपराहन 3:50 पर 5 सशस्त्र अपराधियों में धावा बोलकर लगभग 9.7 लाख रुपये लूट लिये. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हेलमेट पहनकर अपराधी बैंक के अंदर घुसे थे. गेट पर मौजूद चौकीदार ने उन्हें हेलमेट खोलने को भी […]
संवाददाता@दुमका
दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र में वनांचल ग्रामीण बैंक के महारो स्थित शाखा में गुरुवार को अपराहन 3:50 पर 5 सशस्त्र अपराधियों में धावा बोलकर लगभग 9.7 लाख रुपये लूट लिये. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हेलमेट पहनकर अपराधी बैंक के अंदर घुसे थे. गेट पर मौजूद चौकीदार ने उन्हें हेलमेट खोलने को भी कहा था. लेकिन वह हाथ में लिए थैले को लेकर यह कह कर अंदर घुस गये कि बैंक में पैसे जमा करना है.
अंदर घुसने के बाद लुटेरों ने पहले चौकीदार के साथ हाथापाई की और फिर बैंक के दूसरे कर्मियों को देशी कट्टे के बल पर अपने कब्जे में ले लिया. लुटेरों ने सभी की नीचे बैठा दिया और कैश काउंटर से लगभग 9.70 लाख रुपये लूट लिये. इस दौरान उक शख्स बैंक के अंदर आया और लूट होते देख बाहर भागकर शोर मचाने लगा. शख्स के शोर मचाने के बाद अपराधी भाग खड़े हुए.
घटना को लेकर जिले के एसपी किशोर कौशल, डीएसपी अशोक कुमार सिंह और राम समर्थ, दुमका जरमुंडी के पुलिस इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार एवं विष्णु देव चौधरी तथा जामा के थाना प्रभारी संजय मालवीय पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में लूट की वारदात कैद हुई है. पुलिस जांच में जुट गयी है.