दुमका : वनांचल ग्रामीण बैंक से 9.7 लाख की लूट
दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के महारो स्थित वनांचल ग्रामीण बैंक की शाखा में गुरुवार को पांच अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर करीब नौ लाख 70 हजार रुपये लूट लिये. अपराधी इस शाखा के चेस्ट तक नहीं पहुंच सके थे. चेस्ट में रखे रुपये बच गये. लुटेरे अपराह्न 3.50 बजे बैंक में […]
दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के महारो स्थित वनांचल ग्रामीण बैंक की शाखा में गुरुवार को पांच अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर करीब नौ लाख 70 हजार रुपये लूट लिये. अपराधी इस शाखा के चेस्ट तक नहीं पहुंच सके थे. चेस्ट में रखे रुपये बच गये. लुटेरे अपराह्न 3.50 बजे बैंक में घुसे और 15-20 मिनट के अंदर लूटपाट कर निकल गये.
हेलमेट व नकाब पहने थे लुटेरे : बताया जाता है कि दो बाइक में सवार होकर पांचों अपराधी आये थे. हेलमेट व नकाब पहन कर अपराधी ब्रांच में जब घुसे, उस वक्त अंदर दो ही ग्राहक थे. वारदात को अंजाम देने के लिए अपराधियों ने पहले ग्राहकों के निकलने का इंतजार किया. तब तक ये अपराधकर्मी खुद ग्राहक के रूप में जमा पर्ची आदि के लिए शाखा के अंदर चहलकदमी भी करते रहे. उनके निकलते ही ये हरकत में आ गये. पिस्तौल लहरा कर एक के बाद एक कर्मियों को कब्जे में लेकर उन्हें एक जगह फर्श पर बैठा दिया. अपराधियों ने कैशियर से कैश काउंटर में रखे 9.70 लाख रुपये लूट लिये.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात : सीसीटीवी कैमरे में बैंक लूटपाट की घटना कैद हो गयी है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर एसपी किशोर कौशल, डीएसपी अशोक कुमार सिंह व श्रीराम समद आदि दल-बल के साथ पहुंचे और पूरे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला.
घटना को देख पेट्रोल पंप कर्मी ने मचाया शोर :
बाइक से आते हुए भी अपराधियों की तसवीर बैंक के बगल में स्थित पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में भी कैद हुए हैं. वहीं लूटपाट के दौरान पेट्रोल पंप का कर्मी राजकुमार पंप के पैसे जमा करने ब्रांच में घुस रहा था. ब्रांच के अंदर कदम रखते ही एक हथियारबंद अपराधी और बैंक के तमाम कर्मियों के नीचे फर्श में बैठे देख उसने स्थिति को भांप लिया. राजकुमार गेट के करीब खड़े एक लुटेरा को धक्का देते हुए दौड़ कर बाहर आ गयाऔर शोर मचाने लगा. शोर सुन कर लुटेरे आनन-फानन में बैंक से बाहर निकल भागे.