दूसरे दिन भी बहता रहा पानी, नजरें इनायत नहीं कर रहा प्रशासन

दुमका : उपराजधानी में शहरी जलापूर्ति योजना किसी न किसी रूप में आये दिन बाधित हो रही है. सोमवार की शाम से केशियाबहाल और आसनसोल में मेन पाइपलाइन में लगे चेक वाल्व को क्षतिग्रस्त कर दिये जाने से पिछले 24 घंटे में लाखों लीटर पानी बरबाद हो गया. आसनसोल में तो चेक वाल्व से चालीस-पचास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2014 5:13 AM

दुमका : उपराजधानी में शहरी जलापूर्ति योजना किसी न किसी रूप में आये दिन बाधित हो रही है. सोमवार की शाम से केशियाबहाल और आसनसोल में मेन पाइपलाइन में लगे चेक वाल्व को क्षतिग्रस्त कर दिये जाने से पिछले 24 घंटे में लाखों लीटर पानी बरबाद हो गया. आसनसोल में तो चेक वाल्व से चालीस-पचास फीट ऊंचा फ व्वारा क्षतिग्रस्त चेक वाल्व से उठ रहा था.

लगातार पानी के तेज रिसाव से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने सड़क के कटाव का खतरा पैदा हो गया है. सड़क के किनारे से लगातार मिट्टी कटकर खेतों में बह रही है. बड़े-बड़े लिकेज से कुरुवा में डब्ल्यूटीपी तक पानी कम पहुंच पा रहा है. एक तो बिजली की कम आपूर्ति हो रही है, दूसरा बिजली रहने पर पानी भी कम पंप हो पाने से पानी की आपूर्ति भी कम हो पा रही है.

Next Article

Exit mobile version