घर में आग लगने से 40 हजार की संपत्ति स्वाहा

सरैयाहाट : प्रखंड के चंद्रा गांव के एक घर में आग लग लगने से करीब 40 हजार की संपत्ति जल कर राख हो गयी. पीड़ित गणेश पांडेय ने बताया की रात में खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सो गये. अचानक फुस की छत पर आग की लपटें उठने लगी है. घर का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2018 4:16 AM

सरैयाहाट : प्रखंड के चंद्रा गांव के एक घर में आग लग लगने से करीब 40 हजार की संपत्ति जल कर राख हो गयी. पीड़ित गणेश पांडेय ने बताया की रात में खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सो गये. अचानक फुस की छत पर आग की लपटें उठने लगी है. घर का दरवाजा तोड़ परिवार के सभी सदस्य बाहर निकले. शोर मचाने पर पड़ोसियों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. बताया कि आग से चावल, धान के अलावा बरतन कपड़ा सहित करीब 40 हजार रुपये की संपत्ति जल गयी. आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं है. पीड़ित ने सीओ को आवेदन देकर सहायता की मांग की है.

सरकार की गलत नीतियों से पहाड़िया समुदाय त्रस्त