अस्पताल के नेत्र सहायक की तबीयत बिगड़ी, रेफर
दुमका : सदर अस्पताल के नेत्र विभाग में पदस्थापित नेत्र सहायक राजहंस की अचानक से तबीयत बिगड़ गयी. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए बाहर रेफर कर दिया गया. मामले की जानकारी मिलने पर सिविल सर्जन डाॅ सुरेश […]
दुमका : सदर अस्पताल के नेत्र विभाग में पदस्थापित नेत्र सहायक राजहंस की अचानक से तबीयत बिगड़ गयी. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए बाहर रेफर कर दिया गया. मामले की जानकारी मिलने पर सिविल सर्जन डाॅ सुरेश कुमार वार्ड पहुंचे और ड्यूटी में उपस्थित चिकित्सक डॉ पंकज बिराजी से मरीज के हालत की जानकारी ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार राजहंस को घर में बेहोश देखकर आसपास के लोगों के सहयोग से अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थिति को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि जहरीले पदार्थ खाने से हालत बिगड़ी है.