गये थे आइपीएल मैच देखने, लौटे तो जेवरात व नकदी की हो चुकी थी चोरी

दुमका : दुमका नगर थाना क्षेत्र में बंद घरों को निशाना बनाने वाले चोरों के गिरोह ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है. शहर के सोनवाडंगाल में एक घर से चोरों ने तब हाथ साफ कर दिया, जब गृहस्वामी आइपीएल मैच का मजा उठाने के लिए कोलकाता गये हुए थे. मैच का मजा लेकर जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2018 5:10 AM

दुमका : दुमका नगर थाना क्षेत्र में बंद घरों को निशाना बनाने वाले चोरों के गिरोह ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है. शहर के सोनवाडंगाल में एक घर से चोरों ने तब हाथ साफ कर दिया, जब गृहस्वामी आइपीएल मैच का मजा उठाने के लिए कोलकाता गये हुए थे. मैच का मजा लेकर जब घर लौटे, तो पाया कि चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर घर में रखे जेवरात व नकदी की चोरी कर ली है. गृहस्वामी रूपेश कुमार ने नगर थाना पुलिस को बताया कि वे आइपीएल मैच देखने 15 अप्रैल को ही कोलकाता चले गये थे.

घर में पत्नी भी नहीं थी. वह मायके में थी. चोरों ने उनके घर का दरवाजा तोड़ कर सोने और चांदी के जेवरात की चोरी कर ली थी. साथ ही नकदी भी 36,000 रुपये चुरा लिए थे. रूपेश ठेकेदारी का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि वे 18 अप्रैल को अहले सुबह 2.15 बजे के करीब दुमका पहुंचे और घर गये तो टूटे दरवाजे तथा बिखरे सामान देख सन्न रह गये. उन्होंने चोरी गये सामानों की कीमत लगभग 1.23 लाख रुपये आंकी है. नगर थाना पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

इससे पहले टीन बाजार-तेलीपाड़ा में एक वरीय अधिवक्ता शिवशंकर साह के घर से भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. उससे पूर्व स्वास्थ्य निदेशक जेपी सिंह के बंद घर को भी चोरों ने निशाना बनाया था. पिछले तीन महीने में बंद घरों से चोरी के लगभग आधा दर्जन वारदात हो चुके हैं, पर किसी में पुलिस को ठोस सफलता हाथ नहीं लगी है.

Next Article

Exit mobile version