आदिवासी एकता मंच ने की घटना की निंदा
हादसे में युवक की मौत के बाद बासुकिनाथ में बवाल सीडब्ल्यूसी भी लेगा पीड़िता का बयान दुमका : नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की घटना की सूचना मिलने पर बाल कल्याण समिति बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार यादव, सदस्य धर्मेंद्र नारायण प्रसाद व शकुंतला दुबे ने सदर अस्पताल जाकर पीड़िता से मुलाकात की. घटना […]
हादसे में युवक की मौत के बाद बासुकिनाथ में बवाल
सीडब्ल्यूसी भी लेगा पीड़िता का बयान
दुमका : नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की घटना की सूचना मिलने पर बाल कल्याण समिति बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार यादव, सदस्य धर्मेंद्र नारायण प्रसाद व शकुंतला दुबे ने सदर अस्पताल जाकर पीड़िता से मुलाकात की. घटना और इलाज की व्यवस्था से अवगत हुए. साथ ही सिविल सर्जन को मेडिकल बोर्ड गठित कर जांच कराने का निर्देश दिया.
अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता की स्थिति में सुधार होने के बाद सीडब्लूसी द्वारा बयान दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर उसके समुचित देखभाल और संरक्षण के बिंदु पर निर्देश जारी किया जायेगा. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे घृणित कार्य करने वाले को जिला प्रशासन अविलंब गिरफ्तार कर कर सजा दिलाने का प्रयास करना चाहिए. साथ ही समाज में जनजागृति फैला कर एवं गली मुहल्लों के असामाजिक तत्वों की जानकारी पुलिस को देकर ऐसे लोगों पर कार्रवाई कराने में मदद करनी चाहिए.