दोषियों को मिले फांसी

विभिन्न संगठनो ंने दिया धरना, कहा: पीड़िता को मिले 25 लाख मुआवजा दुमका : शहर के कड़हरबिल में नाबलिग के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर मंगलवार को झामुमो समेत विभिन्न संगठनों द्वारा कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च स्थानीय सिदो-कान्हू चौक से से शुरू कर विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए टीन बाजार चौक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2018 4:21 AM

विभिन्न संगठनो ंने दिया धरना, कहा: पीड़िता को मिले 25 लाख मुआवजा

दुमका : शहर के कड़हरबिल में नाबलिग के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर मंगलवार को झामुमो समेत विभिन्न संगठनों द्वारा कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च स्थानीय सिदो-कान्हू चौक से से शुरू कर विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए टीन बाजार चौक पहुंची.
इस दौरान लोगों ने दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी तथा नये कानून के तहत फांसी की सजा दिलाने के साथ-साथ पीड़ित बच्ची को सरकार की तरफ से 25 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की.
इस कैंडल मार्च में केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा, जिला सचिव शिव कुमार बास्की, जिला उपाध्यक्ष सिराज अंसारी, केद्रीय समिति सदस्य अशोक कुमार, प्रो रजनी मुर्मू, रवि कुमार, कालेश्वर सोरेन, सुरेश सोरेन, विजय मल्लाह, सुरेंद्र यादव, बासु टुडू, असित वरण गोलदार, निशित वरण गोलदार, प्रेम हांसदा, बुधन मरांडी, इमानवेल सोरेन, राम मरांडी, काजल मुखर्जी, कुणाल कुमार, मनीष मयंक, रमेश कुमार, मेरिला मुर्मू, गिदानी सोरेन, इंदू चौबे, मार्था हांसदा, प्रलाहाद वर्मा, राजेश रजक, जियाराम राय, अनिमेश साहा, बबलू बेसरा, आनंद मांझी, विवेक कुमार, निरंजन मिश्रा, किशोर राय, अतुल पंजियारा, उपेंद्र साह, सुशील हेंब्रम, काशिम अंसारी, मो जाकिर आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version