सीएसबी ने मयुराक्षी सिल्क को दिया गुणवत्ता व शुद्धता का सर्टिफिकेट

एक करोड़ तसर कोकुन भंडारण का है लक्ष्य, तैयारी शुरू 150 अटल मशीन की होगी खरीदारी, 25 हजार परिवारों को मिलेगा रोजगार दुमका : सेंट्रल सिल्क बोर्ड ने दुमका में बननेवाले मयुराक्षी सिल्क की गुणवत्ता व शुद्धता का सर्टिफिकेशन कर दिया है. उपायुक्त मुकेश कुमार ने आवासीय कार्यालय में कहा कि मयुराक्षी सिल्क बहुत सारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2018 4:23 AM

एक करोड़ तसर कोकुन भंडारण का है लक्ष्य, तैयारी शुरू

150 अटल मशीन की होगी खरीदारी, 25 हजार परिवारों को मिलेगा रोजगार
दुमका : सेंट्रल सिल्क बोर्ड ने दुमका में बननेवाले मयुराक्षी सिल्क की गुणवत्ता व शुद्धता का सर्टिफिकेशन कर दिया है. उपायुक्त मुकेश कुमार ने आवासीय कार्यालय में कहा कि मयुराक्षी सिल्क बहुत सारे उत्पाद जल्द बाजार में उपलब्ध कराया जायेगा. जिला प्रशासन इसके लिए लगातार कार्य कर रहा है. सिल्क के हर उत्पाद पर शत प्रतिशत शुद्धता का टैग उपलब्ध होगा. ताकि ग्राहकों का विश्वास मयुराक्षी सिल्क पर बना रहे. इससे मयुराक्षी सिल्क की ब्रांड वैल्यू बढ़ेगी.
साथ ही तसर के उत्पादन करनेवाले किसानों को भी एक अच्छा आय मिलेगा. इससे उनके जीवन स्तर में भी सुधार देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि भविष्य में एक करोड़ तसर कोकुन के भंडारण का लक्ष्य रखा गया है. वर्तमान में 50 लाख तसर कोकुन का भंडारण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में 25000 परिवारों को तसर कोकुन की प्रक्रिया जैसे धागा बनाना, पेंटिंग, आदि में जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. वर्तमान में लगभग 27000 परिवार कार्य से जुड़े हैं.
50 हजार परिवार मयुराक्षी सिल्क को एक नयी ऊंचाई में पहुंचाने का कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द मयुराक्षी क्लब बनाया जायेगा. इस क्लब से मयुराक्षी में रुचि रखनेवाली महिलाओं को जोड़ा जायेगा. बताया कि बहुत जल्द धागा निकालने के लिए 150 अटल मशीन केंद्र सरकार से दुमका को मिल जायेगा. इस अवसर पर अग्र परियोजना पदाधिकारी सुधीर कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version