गायब मिले कई कर्मी, होगी कार्रवाई

बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड में चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर करने के उद्देश्य से सिविल सर्जन डाॅ सुरेश कुमार ने गुरुवार को तालझारी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. 9.45 बजे सिविल सर्जन निरीक्षण के लिए केंद्र पहुंचे. उस समय स्वास्थ्य केंद्र में एक भी स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित नहीं थे. कर्मियों की उपस्थिति पंजी की जांच की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2018 5:03 AM

बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड में चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर करने के उद्देश्य से सिविल सर्जन डाॅ सुरेश कुमार ने गुरुवार को तालझारी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. 9.45 बजे सिविल सर्जन निरीक्षण के लिए केंद्र पहुंचे. उस समय स्वास्थ्य केंद्र में एक भी स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित नहीं थे. कर्मियों की उपस्थिति पंजी की जांच की. कहा लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. सामाजिक कार्यकर्ता लखी नारायण दत्ता, सुबोध कुमार दत्ता, अर्जुन सिंह, वार्ड सदस्य आनंद झा ने सिविल सर्जन से क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की. कहा केंद्र में डाॅक्टर की प्रतिनियुक्ति करें.

ताकि नियमित रूप से मरीजों का इलाज संभव हो सके. उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को बेहतर तरीके से कार्य करने की बात कही. सिविल सर्जन ने टीकाकरण अभियान का भी समीक्षा की. कहा अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतनेवाले स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. मरीज उपस्थिति पंजी व दवा वितरण रजिस्टर का भी निरीक्षण किया. प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डा रमेश कुमार ने बताया सिविल सर्जन के निर्देश पर हरिपुर में पदस्थापित आयुष के चिकित्सक डाॅ प्रभाष कुमार प्रभाकर को तालझारी उपकेंद्र में प्रतिनियुक्त किया था.

वहीं मंगलवार को हरिपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों का इलाज करेंगे. डा उमाशंकर मंडल को बुधवार को सहारा एवं गुरूवार को रायकिनारी स्वास्थ्य उपकेंद्र में प्रतिनियुक्ति की गयी है. सिविल सर्जन ने प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डा रमेश कुमार को सहारा में एक अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन निर्माण कराने के लिए जमीन देखने की भी बात कही.

Next Article

Exit mobile version