18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका : नकाबपोश अपराधियों ने व्यवसायी को पत्थर से कूचकर मार डाला, पुत्र को किया घायल

रामगढ़ (दुमका) : दुमका जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बड़ी रणबहियार गांव में धोबे नदी पुल के पास मंगलवार देर शाम हथियार से लैस चार नकाबपोश अपराधियों ने सुकुमार मंडल की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. उसके बेटे तापस मंडल पर भी जानलेवा हमला किया. गंभीर रूप से घायल तापस को रामगढ़ के […]

रामगढ़ (दुमका) : दुमका जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बड़ी रणबहियार गांव में धोबे नदी पुल के पास मंगलवार देर शाम हथियार से लैस चार नकाबपोश अपराधियों ने सुकुमार मंडल की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. उसके बेटे तापस मंडल पर भी जानलेवा हमला किया. गंभीर रूप से घायल तापस को रामगढ़ के सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया है. सुकुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने से पहले गांव के लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए थाना का गेट जाम कर दिया.

जान बचाकर भागे तापस ने पुलिस को बताया कि अपराधियों ने उसके पिता सुकुमार मंडल के सिर पर बड़ा पत्थर पटकर दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी. तेज धार वाले हथियार से तापस की गर्दन पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. तापस मंडल किसी तरह अपराधियों से बचकर रामगढ़ थाना पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी.

इसे भी पढ़ें : दुमका डबल मर्डर केस में तीन गिरफ्तार, ऐसे हुई थी हत्या

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर उसके पिता सुकुमार मंडल की लाश को अपने कब्जे में लिया. तापस मंडल को रामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. तापस की स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है. उसे दुमका सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस के समक्षदिये बयान में युवक ने बताया कि पिता-पुत्र रामगढ़ थाना क्षेत्र के गम्हरिया हाट से किराना का सामान बेचकर अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान धोबे नदी के पुल के पास नकाबपोश अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया.

तापस ने बताया कि नकाबपोश बदमाशों में से एककोउसने पहचान लिया. उसका नाम इंग्लिश लाल हेम्ब्रम है. उसी ने उसके पिता को मोटरसाइकिल से खींचकर उतारा तथा सिर पर पत्थर मारकर उनकी हत्या कर दी. तापस की गर्दन पर भी धारदार हथियार से वार किया. उधर, थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि इंग्लिश लाल हेम्ब्रम और मृतक के बीच पहले से ही मारपीट का मामला चल रहा है. इसलिए प्रथम दृष्टया यह आपसी रंजिश का मामला लगता है.

इसे भी पढ़ें :शालिनी मर्डर मिस्ट्री का खुलासा : अंकित ने ही की थी हत्या

बहरहाल पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही थी हालांकि शव ले जाए जाने पर मृतक के परिजन और ग्रामीण विरोध कर रहे थे और हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना गेट के सामने बैठे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें