मांगों को लेकर 14 को धरना देंगे पशुपालन कर्मी
दुमका : झारखंड राज्य पशुपालन विभाग कर्मचारी समन्वय समिति की बैठक क्षेत्रीय पशुपालन कार्यालय परिसर में प्रमुख सोरेन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में श्री सोरेन ने बताया कि जिला पशुपालन कार्यालय, दुमका में आज से 10 वर्ष पूर्व अनियमित रूप से किये गये स्थानांतरण आदेश को अाधार बनाकर वर्तमान प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक, पशुपालन, संताल […]
दुमका : झारखंड राज्य पशुपालन विभाग कर्मचारी समन्वय समिति की बैठक क्षेत्रीय पशुपालन कार्यालय परिसर में प्रमुख सोरेन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में श्री सोरेन ने बताया कि जिला पशुपालन कार्यालय, दुमका में आज से 10 वर्ष पूर्व अनियमित रूप से किये गये स्थानांतरण आदेश को अाधार बनाकर वर्तमान प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक, पशुपालन, संताल परगना द्वारा स्वतः विरमित करने की कार्रवाई की गयी थी.
इसका पुरजोर विरोध करते स्थानांतरण आदेश रद्द करने की मांग समेत कुल नौ सूत्री मांग-पत्र विभाग के संबंधित पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन को सौंपा गया था. इस पर आज तक कार्रवाई नहीं हुई है. कहा कि इसी मांग को लेकर कर्मचारी 14 को क्षेत्रीय निदेशक पशुपालन कार्यालय में एक दिवसीय धरना पर बैठेंगे. अवसर पर कर्मचारियों ने मौजूदा स्थिति पर विचार करते हुए कहा कि जिला पशुपालन पदाधिकारी, अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी एवं पशु शल्य चिकित्सक का पद रिक्त रहने के कारण उक्त संस्थान में कार्यरत कर्मियों को चार माह से वेतन लंबित है. कहा कि उक्त तीनों संस्थानों प्रभार आदर्श ग्राम पदाधिकारी डॉ शशिधर राव को दिया गया है. पर उन्हें वित्तीय प्रभार नहीं दिये जाने के कारण किसी भी कर्मचारी का वेतन नहीं हो पा रहा है. बैठक चंदन कुमार गुप्ता, विनय हेंब्रम, किशोरी प्रसाद, महेश हांसदा, विमल हांसदा, जेशिका हेंब्रम, हेलना हेंब्रम, नीला सोरेन, फुलमनी सोरेन, सचिन महतो, राजेंद्र यादव, निर्मला देवी आदि उपस्थित थे.